चिडिय़ाघर में नए मेहमान, मुरादाबाद से लाए गए तेंदुए के तीन बच्चे

वन विभाग को मुरादाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों से मिले तीनों छह माह का बच्चा है घायल।

By AbhishekEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 11:19 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 09:34 AM (IST)
चिडिय़ाघर में नए मेहमान, मुरादाबाद से लाए गए तेंदुए के तीन बच्चे
चिडिय़ाघर में नए मेहमान, मुरादाबाद से लाए गए तेंदुए के तीन बच्चे
कानपुर, जेएनएन। मुरादाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों से वन विभाग को मिले तेंदुए के तीन बच्चे कानपुर चिडिय़ाघर लाए गए हैं। इनमें से दो बच्चे 25 दिन के हैं जबकि एक बच्चा छह माह का है। छह माह का बच्चा घायल है। वन विभाग व चिडिय़ाघर प्रशासन का अनुमान है कि ये तीनों बच्चे अपनी मां से बिछड़ गए हैं। इधर उधर भटकने के कारण उनमें से एक घायल हो गया है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव सुनील पांडेय ने प्राणि उद्यान प्रशासन को तेंदुए के इन तीनों बच्चों का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार शाम तक तेंदुए के बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण चलता रहा। चिकित्सक अभी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं। अनुमान है कि इनमें से एक तेंदुए को चोट लगी है लेकिन चोट कहां व कितनी लगी है यह बात पूरा परीक्षण होने के बाद ही बताई जा सकती है। फिलहाल इन तीनों बच्चों को चिडिय़ाघर में दूध पिलाया जा रहा है। चिडिय़ाघर निदेशक डॉ. केके सिंह ने बताया कि तेंदुए के 25 दिन के दोनों बच्चे जुड़वां हैं जबकि तीसरा बच्चा उनसे बड़ा है। सभी आज ही आए हैं और उनकी देखभाल शुरू हो चुकी है। वर्तमान में चिडिय़ाघर में 11 तेंदुए हैं। इनके आने के बाद उनकी संख्या 14 हो गई है। 
chat bot
आपका साथी