हमीरपुर के गांव में फायिरंग से फैली दहशत, घर में जानवर घुसने पर भिड़े दो पक्ष

सुमेरपुर के चंद्रपुरवा गांव में रविवार सुबह वाद विवाद शुरू और दोनो पक्ष एक दूसरे को गाली गलौज करने लगे। जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने आरोपित को असलहे समेत गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद मामला शांत हो सका।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 01:54 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 01:54 PM (IST)
हमीरपुर के गांव में फायिरंग से फैली दहशत, घर में जानवर घुसने पर भिड़े दो पक्ष
गांव में अफरा तफरी मच गई ।

हमीरपुर, जेएनएन। सुमेरपुर थानाक्षेत्र के चंद्रपुरवा गांव में रविवार सुबह एक ग्रामीण के घर उसी के परिवार के लोगों के जानवर घुस गए। जिसका ग्रामीण ने विरोध किया और मामला इतना बढ़ गया कि ग्रामीण ने अवैध असलहे से फायरिंग करना शुरू कर दी। जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई। फायरिंग के बाद ग्रामीण असलहा लेकर गांव में घूमता रहा। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण को अवैध असलहे समेत गिरफ्तार किया। जिसके बाद मामला शांत हुआ।

चंद्रपुरवा गांव निवासी 45 वर्षीय आनंदी पुत्र ललइया यादव के घर में उसी के परिवार के जग्गा, मुतनी, करिया, मुन्ना के जानवर घुस गए। आनंदी ने अपने परिवारीजनों से जानवर घुसने की बात कही। जिस पर दोनो पक्षों के बीच वाद विवाद शुरू और दोनो पक्ष एक दूसरे को गाली गलौज करने लगे। इसी बीच आनंदी ने अवैध असलहे से उन पर फायरिंग कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि आनंदी ने दो राउंड फायरिंग की और इसके बाद वह असलहे को लहराता हुआ गांव में घूमने लगा। जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई। घटना सुबह नौ बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर दोपहर करीब 12 बजे मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने आरोपित आनंदी को अवैध असलहे समेत गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद मामला शांत हो सका।

chat bot
आपका साथी