दो मकानों के ताले तोड़कर चोरों ने उड़ाए 12 लाख के जेवर, 20 हजार की नकदी चोरी

चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर चार लाख रुपये चार कंगन चेन दो जोड़ी झुमकी कुंडल टाप्स हार चार अंगूठी पायलें आदि पार कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जल्द ही आरोपितों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

By Rahul MishraEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 07:26 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 07:26 PM (IST)
दो मकानों के ताले तोड़कर चोरों ने उड़ाए 12 लाख के जेवर, 20 हजार की नकदी चोरी
फर्रुखाबाद में चोरों ने घरों के ताले तोड़कर जेवर व नकदी चोरी की। प्रतीकात्मक चित्र

कानपुर, जेएनएन। चोरों ने दो मकानों के ताले तोड़कर शुक्रवार रात 12 लाख रुपये से अधिक के जेवर व नकदी चोरी कर लिए। सुबह ताले टूटे देखकर आसपास के लोगों ने गृहस्वामियों को फोन पर जानकारी दी। इसके बाद वह घर लौटे। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। 

फर्रुखाबाद जनपद के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला नौलक्खा निवासी इरफान की बीबीगंज में इनवर्टर, बैटरी की दुकान है। वह शनिवार को कायमगंज के मोहल्ला गढ़ी नूर खां में रह रहे अपने भाई अफरोज व आरिफ के पास परिवार सहित चले गए थे। चोरों ने रात में घर के ताले तोड़ दिए।

अलमारी का लॉकर तोड़कर चार लाख रुपये, चार कंगन, चेन, दो जोड़ी झुमकी, कुंडल, टाप्स, हार, चार अंगूठी, पायलें आदि चोरी कर ले गए। इरफान ने बताया कि उन्हें सुबह पड़ोसी ने ताले टूटे होने की जानकारी दी। 10 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।

इसी मोहल्ले के निवासी मुशर्रत फेरी लगाकर कपड़े बेचते हैं। वह अपने भाई बरकत अली के पास कायमगंज चले गए थे। मुशर्रत यहां किराए के मकान में रहते हैं। चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़कर 20 हजार रुपये, जेवर, कपड़ा आदि सामान चोरी कर लिया। उन्होंने भी पुलिस को तहरीर दी।

chat bot
आपका साथी