अभी चार दिन बैराज से नहीं होगी जलापूर्ति

विजयनगर में जल निगम की मुख्य पाइप लाइन फट जाने से पैदा हुई समस्या।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 02:37 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 02:37 AM (IST)
अभी चार दिन बैराज से नहीं होगी जलापूर्ति
अभी चार दिन बैराज से नहीं होगी जलापूर्ति

जागरण संवाददाता, कानपुर : विजयनगर में जल निगम की मुख्य पाइप लाइन फट जाने से गंगा बैराज से जलापूर्ति बंद है। छह करोड़ लीटर जलापूर्ति न होने से दस लाख जनता को पेयजल के लिए जूझना पड़ रहा है। जल निगम खोदाई करके पाइप में भरा पानी निकाल रहा है। फिलहाल अभी चार दिन तक पीने के पानी के लिए जूझना पड़ेगा। जनता वाटर एटीएम से पानी खरीदकर पीने को मजबूर है। सुबह से ही लोग हैंडपंपों और पड़ोसियों के यहां लगे सबमर्सिबल पंप से पानी भरने में जुटे रहे।

विजयनगर के पास जल निगम का पाइप सोमवार को फट गया था। इससे 22 मीटर से ज्यादा सड़क धंस गई। इसके चलते जल निगम ने बैराज प्लांट बंद कर दिया। मंगलवार को जेसीबी लगाकर धंसी सड़क की खोदाई करा टूटे पाइप को निकाला। पाइप में भरा पानी पंप लगाकर निकाला जा रहा है। जल निगम के परियोजना प्रबंधक शमीम अख्तर ने बताया कि अभी बुधवार तक पानी ही निकाला जाएगा। इसके बाद लीकेज ठीक किया जाएगा। कम से कम चार दिन लग जाएंगे। जहां पानी की ज्यादा जरूरत होगी वहां पर टैंकर से पानी भेजा जाएगा।

--------------

इन इलाकों में पानी की दिक्कत

सर्वोदय नगर, काकादेव, गीतानगर, रावतपुर, शारदानगर, बर्रा दो से आठ, साकेतनगर, गोविदनगर, हरबंश मोहाल, जनरलगंज, मेस्टन, मूलगंज, फूलबाग, चटाई मोहाल, कमला टावर, निराला नगर, उस्मानपुर।

--------------

जनता बोली

बैराज प्लांट बंद होने के कारण पानी की किल्लत बढ़ गई है। वाटर एटीएम से पीने के पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है।

- आयुष सिंह

गर्मी में वैसे ही पीने के पानी की डिमांड ज्यादा रहती है। घटिया पाइप अक्सर ही फटने के कारण प्लांट बंद हो जाता है। सोनल सचान

chat bot
आपका साथी