त्योहार पर बाजारों में रहेगा डायवर्जन

त्योहारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डायवर्जन प्लान हो रहा तैयार। - पिकेट पेट्रोलिग ट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 02:09 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 02:09 AM (IST)
त्योहार पर बाजारों में रहेगा डायवर्जन
त्योहार पर बाजारों में रहेगा डायवर्जन

जागरण संवाददाता, कानपुर : धनतेरस और दीपावली के त्योहार को कुछ ही दिन बचे हैं। शहर के प्रमुख बाजारों में जाम की स्थिति न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस यातायात डायवर्जन प्लान तैयार कर रही है। डायवर्जन लागू होने के बाद वाहनों को एक ओर से आना तो दूसरी ओर से जाने की व्यवस्था रहेगी। इसे लेकर डीसीपी ट्रैफिक एक बार व्यापारियों संग बैठक कर चुके हैं। 29 अक्टूबर तक सभी डायवर्जन प्लान तैयार होने की उम्मीद है।

धनतेरस और दीपावली पर शहर के प्रमुख बाजार बिरहाना रोड, पीपीएन मार्केट, नवीन मार्केट, शिवाला, नयागंज, जनरलगंज, मनीराम बगिया, मेस्टनरोड, चौक सराफा, पीरोड, गोविद नगर, किदवई नगर में भीड़भाड़ रहती है। अक्सर यहां दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही होने से जाम की समस्या होती है। घंटाघर के पास एक्सप्रेस रोड पर लइया, खील, खिलौने का बड़ा बाजार लगता है। जहां दूसरे जिले और ग्रामीण क्षेत्र के लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं। जाम में फंसकर परेशानियों का सामना करते हैं। इससे निपटने के लिए डायवर्जन प्लान तैयार किया जा रहा है।

---------

कुछ इस तरह होगी व्यवस्था

- सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानों से पिकेट, पेट्रोलिग और क्यूआरटी टीम की लगेगी ड्यूटी

-बाजारों के आसपास संदिग्धों की अलग अलग प्वाइंट पर होती रहेगी चेकिग

- ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर

- बिरहाना रोड, पीरोड, गोविद नगर, एक्सप्रेस रोड पर रहेगी डायवर्जन व्यवस्था

-प्रमुख बाजारों के पास रहेंगे अग्निशमन के इंतजाम, दमकल की गाड़ियां रहेंगी

---------

प्रमुख बाजारों में दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही नहीं रहेगी। एक ओर से वाहन आएंगे और दूसरी ओर से जाएंगे। 29 अक्टूबर तक सभी डायवर्जन प्लान तैयार हो जाएंगे।

बीबीजीटीएस मूर्ति, डीसीपी ट्रैफिक

chat bot
आपका साथी