बिजली कनेक्शन काटने गई टीम को बंधक बनाकर पीटा

सचेंडी थाना क्षेत्र में बिजली कनेक्शन काटने गई टीम को बकायेदारों ने बंधक बना लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 01:55 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 01:55 AM (IST)
बिजली कनेक्शन काटने गई टीम को बंधक बनाकर पीटा
बिजली कनेक्शन काटने गई टीम को बंधक बनाकर पीटा

जेएनएन कल्याणपुर : सचेंडी थाना क्षेत्र में बिजली कनेक्शन काटने गई टीम को बकायेदारों ने बंधक बनाकर पीटा। साथ ही सरकारी अभिलेख फाड़ दिए। टीम में शामिल जेई ने आरोपितों के खिलाफ सचेंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

चकरपुर मंडी स्थित विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता रोहित कुमार ने बताया है कि वह कीरतपुर गांव निवासी बकायेदार आदेश बाजपेई के घर विद्युत कनेक्शन काटने गए थे। आरोप है कि जब वह कनेक्शन कटवाने लगे तो आदेश व उसके परिवारीजनों ने आकर विरोध शुरू कर दिया। यही नहीं, आरोपितों ने उन्हें व उनकी टीम को बंधक बना लिया। इसके बाद धक्कामुक्की, अभद्रता व मारपीट करते हुए सरकारी अभिलेख छीन लिए और उन्हें फाड़ डाला। सरकारी काम में बाधा पहुंचाई और दोबारा गांव में आने पर इससे भी बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद जेई टीम के साथ वापस लौटे और सचेंडी थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी सतीश राठौर ने बताया कि आरोपित आदेश के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपितों की तलाश में एक टीम लगी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तमंचे के साथ युवक की फोटो वायरल, कानपुर : इंटरनेट मीडिया पर एक युवक की फोटो तमंचे के साथ वायरल हो रही है। हालांकि यह फोटो कब की है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस वायरल फोटो के आधार पर युवक की तलाश कर रही है। वायरल फोटो चकेरी के पीएसी मोड़ के पास की बताई जा रही है। इसमें एक युवक कमर में अवैध तमंचा लगाकर फोटो खिंचवाता नजर आ रहा है। दैनिक जागरण इस वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है। चकेरी थाना प्रभारी अमित तोमर ने बताया कि वायरल फोटो की जांच कर युवक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। अवैध निर्माण कराने पर तीन पर मुकदमा, कानपुर : चकेरी में भूखंडों पर अवैध रूप से निर्माण कराने वाले तीन लोगों पर केडीए ने मुकदमा दर्ज कराया है। सभी भूखंडों के सील होने के बावजूद उन पर निर्माण कार्य चल रहा था। केडीए के विशेष कार्य अधिकारी संत शुक्ला ने बताया कि चकेरी के कर्मचारी नगर में अशोक माहेश्वरी, नेताजी नगर में मनोज कुमार खन्ना और चंदारी में मन्नू कुमार भाटिया द्वारा भूखंडों पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान अवैध निर्माण होता देख तीनों मकानों को केडीए ने सील कर दिया था। इसके बाद भी उक्त तीनों भूखंडों में अवैध निर्माण कार्य करवाया जा रहा था।

chat bot
आपका साथी