दागी कालेज हुए बीएड प्रवेश परीक्षा केंद्रों की सूची से बाहर

प्रदेश के बीएड कालेजों में दाखिले के लिए छह अगस्त को होने वाली

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 01:58 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 01:58 AM (IST)
दागी कालेज हुए बीएड प्रवेश परीक्षा केंद्रों की सूची से बाहर
दागी कालेज हुए बीएड प्रवेश परीक्षा केंद्रों की सूची से बाहर

जागरण संवाददाता, कानपुर : प्रदेश के बीएड कालेजों में दाखिले के लिए छह अगस्त को होने वाली संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में दागी कालेजों को परीक्षा केंद्र की सूची से बाहर कर दिया गया है। इन केंद्रों में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से संबद्ध केके डिग्री कालेज इटावा भी शामिल है। सोमवार को उप मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी सूरत में दागी कालेजों को परीक्षा केंद्र न बनाया जाए। इसके अलावा भी कई कालेज ऐसे हैँ जिन्हें हटाया गया है। यह वह कालेज हैं जो वार्षिक परीक्षा में नकल कराए जाने में पकड़े गए और जिनका मामला यूएफएम कमेटी 'अनफेयर मींस' के पास भेज दिया गया है।

सीएसजेएमयू ने वीडियो कांफ्रेंसिग के बाद केके डिग्री कालेज की बजाय जनता महाविद्यालय व जनता इंटर कालेज बकेवर इटावा इन दो कालेजों को नया परीक्षा केंद्र बनाने को कहा। इन दोनों परीक्षा केंद्रों में 400-400 परीक्षार्थी बीएड की प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। उनकी बैठक व्यस्था दुरूस्त करने के निर्देश कालेजों को दे दिए गए हैं। कुलसचिव डा. अनिल कुमार यादव ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए सीएसजेएमयू के अंतर्गत 120 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 55 परीक्षा केंद्र कानपुर नगर में हैं। इन केंद्रों पर 48 हजार छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे। सुबह नौ से 12 व दोपहर दो से शाम पांच बजे तक दो पालियों में चलने वाली इस परीक्षा पर नजर रखने के लिए 110 आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। एक केंद्र पर दो आब्जर्वर होंगे जबकि एक-एक आंतरिक दस्ता जिला प्रशासन की ओर से तैनात किया गया है। इसके अलावा स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी