नशीला इंजेक्शन लगा 20 लाख कीमत के जूतों का सोल लूटा

नौबस्ता फ्लाईओवर पर देर रात कार सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम बिधनू के हड़हा गाव के पास फतेहगढ़ निवासी चालक दिलीप को खंती में फेंका

By Edited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 02:22 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 02:36 PM (IST)
नशीला इंजेक्शन लगा 20 लाख कीमत के जूतों का सोल लूटा
नशीला इंजेक्शन लगा 20 लाख कीमत के जूतों का सोल लूटा
संवाद सहयोगी, बिधनू : नौबस्ता फ्लाईओवर पर देर रात जाजमऊ से जूतों का सोल लादकर हरियाणा जा रहे डीसीएम को कार सवार बदमाशों ने रोक लिया। बदमाशों ने चालक को चार नशीले इंजेक्शन लगा 16 हजार रुपये नकद व 20.50 लाख का सोल लूट लिए। उसके बाद बदमाशों ने बिधनू के हड़हा गाव के पास फतेहगढ़ निवासी चालक दिलीप सक्सेना को खंती में फेंक दिया। फतेहगढ़ निवासी चालक दिलीप गुरुवार रात 12 बजे जाजमऊ पुरानी चुंगी के न्यू संग कार्पोरेट ट्रासपोर्ट से चमड़े के जूतों के सोल लादकर हरियाणा जाने के लिए निकला था। उसके मुताबिक फ्लाईओवर पर यशोदा नगर और नौबस्ता रैंप के बीच सफेद रंग की इंडिगो कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक करके डीसीएम रोक ली। गाली-गलौज करते हुए केबिन में घुसे और पीटने के बाद तीन इंजेक्शन हाथ और एक कमर में लगा दिया। जिसके बाद उसे होश नहीं रहा। होश आने पर देखा डीसीएम में लदा माल गायब था और वह खंती में पड़ा था। ट्रासपोर्टर छोटे लाल राजपूत ने बताया कि माल हरियाणा, दिल्ली और नोएडा की कंपनियों में भेजा गया था। पुलिस को छानबीन में डीसीएम में सिरिंज और इंजेक्शन वॉयल मिले हैं। एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह, सीओ घाटमपुर शैलेंद्र सिंह ने पीड़ित से पूछताछ कर मौका मुआयना किया। पुलिस तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। फ्लाईओवर के सीसीटीवी कैमरे पर्दाफाश में हो सकते हैं मददगार नौबस्ता फ्लाईओवर पर जहा चालक ने घटनास्थल बताया है। वहा से रामादेवी की ओर एक किलोमीटर की दूरी पर कैमरा लगा है। वहीं दूसरा कैमरा तीन किलोमीटर की दूरी पर है। सीओ घाटमपुर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों कैमरों के फुटेज घटना के पर्दाफाश में मददगार साबित होंगे। वहीं नौबस्ता बाईपास से बिधनू जाने पर मछरिया में सागर हाईवे किनारे एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। शुक्त्रवार को दुकान बंद होने की वजह से कैमरे का फुटेज नहीं मिल सकी। पुलिस ने दुकानदार व टोल प्लाजा से गुरुवार रात की फुटेज उपलब्ध कराने को कहा है।
chat bot
आपका साथी