वित्त मंत्रालय भेजा गया सरैया क्रासिग पुल का प्रोजेक्ट

नाबार्ड ने सितंबर में दी थी 78.84 करोड़ रुपये की परियोजना को हरी झंडी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:21 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:21 PM (IST)
वित्त मंत्रालय भेजा गया सरैया क्रासिग पुल का प्रोजेक्ट
वित्त मंत्रालय भेजा गया सरैया क्रासिग पुल का प्रोजेक्ट

- नाबार्ड ने सितंबर में दी थी 78.84 करोड़ रुपये की परियोजना को हरी झंडी

- वित्त मंत्रालय की स्वीकृति मिलते ही प्रदेश सरकार जारी करेगी शासनादेश

जागरण संवाददाता, कानपुर : गंगा बैराज से लखनऊ जाने वाले मार्ग स्थित सरैया क्रासिग पर फोरलेन ओवरब्रिज (पुल) के निर्माण की फाइल मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय भेजी गई है। मंजूरी मिलते ही प्रदेश सरकार शासनादेश जारी करेगी। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) पहले ही इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे चुका है। इस पुल के बन जाने से बैराज के रास्ते लखनऊ आना-जाना आसान हो जाएगा।

सरैया क्रासिग पर 802 मीटर लंबा पुल बनाया जाना है। इस पर 78.84 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें रेलवे की हिस्सेदारी 35.14 करोड़ रुपये है, जिसका बजट रेलवे फरवरी में ही मंजूर कर चुका है। नाबार्ड भी सितंबर में इस प्रोजेक्ट को वित्तीय स्वीकृति दे चुका है, जिसके बाद सेतु निगम मुख्यालय से फाइल वित्त विभाग भेजी गई थी। वहां से वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद ही फाइल भेजने के लिए कहा गया। नाबार्ड की ओर से प्रदेश के नौ पुलों का प्रोजेक्ट वित्त मंत्रालय भेजा गया है। उम्मीद है कि प्रोजेक्ट नवंबर के पहले पखवारे में मंजूर हो जाएंगे और फिर शासन स्तर से इसका शासनादेश जारी किया जाएगा। इस पुल का निर्माण सेतु निर्माण निगम की उन्नाव इकाई करेगी। पुल में रेलवे अपने हिस्से का निर्माण करेगा। कानपुर- लखनऊ रेलवे रूट पर होने की वजह से इस क्रासिग का फाटक दिनभर में सौ से अधिक बार बंद होता है। इससे जाम लगता है। भविष्य में मंधना से मरहला चौराहा तक सड़क को फोरलेन किया जाना है। इस पर 245 करोड़ रुपये खर्च होंगे। भविष्य में यह मार्ग रिग रोड और कानपुर- लखनऊ रिग रोड से भी जुड़ेगा। ऐसे में यातायात का दबाव बढ़ेगा। इसलिए जरूरी है कि क्रासिग पर पुल बने। सेतु निगम के महाप्रबंधक एवं प्रभारी संयुक्त प्रबंध निदेशक राकेश सिंह का कहना है कि मंत्रालय की मंजूरी मिलते ही शासनादेश जारी होगा।

----------------

04 लेन ओवरब्रिज बनाया जाएगा

802 मीटर लंबाई होगी ओवरब्रिज की

35.14 करोड़ रुपये रेलवे खर्च करेगा।

chat bot
आपका साथी