दिल का दर्द लेकर नौ घंटे घूमता रहा मरीज

संक्रमण जिस तेजी से बढ़ रहा है इंसानियत भी उसी के साथ दम तोड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 02:10 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 02:10 AM (IST)
दिल का दर्द लेकर नौ घंटे घूमता रहा मरीज
दिल का दर्द लेकर नौ घंटे घूमता रहा मरीज

जागरण संवाददाता, कानपुर : संक्रमण जिस तेजी से बढ़ रहा है, इंसानियत भी उसी के साथ दम तोड़ रही है। ऐसा ही वाक्या रविवार को हुआ। उन्नाव माखी के बरै गांव निवासी ओम प्रकाश को सुबह दिल में दर्द उठा। रिश्तेदार विश्वनाथ के साथ वह पूर्वाह्न 11 बजे कार्डियोलॉजी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हैलट भेज दिया। हैलट इमरजेंसी में उन्होंने दर्द का हवाला देकर भर्ती करने की गुजारिश की। ड्यूटी डॉक्टर ने कहा दिल का दर्द है, इसका इलाज कार्डियोलॉजी में होगा। जिसके बाद विश्वनाथ निराश होकर ओमप्रकाश को शुक्लागंज के बालाजी अस्पताल ले गए। यहां भी डॉक्टरों ने कोविड जांच की रिपोर्ट लाने पर ही भर्ती करने को कहा। यहां से वह उन्नाव जिला अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने कार्डियोलॉजी रेफर कर दिया। दिनभर भटकने के बाद रात आठ बजे वह फिर ओमप्रकाश को लेकर कार्डियोलॉजी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बिना देखे ही दवा और जांच लिख दी और कोविड रिपोर्ट लाने पर भर्ती करने का आश्वासन दिया। डॉक्टरों ने कहा, चार दिन दवा खिलाओ ठीक हो जाएंगे। विश्वनाथ रिश्तेदार ओमप्रकाश को लेकर रात नौ बजे हैलट में कोविड जांच कराने गए। ओमप्रकाश का कार्डियोलॉजी से इलाज चल रहा था, उन्होंने एंजियोग्राफी कराई थी। विश्वनाथ ने बताया कि ओमप्रकाश की हालत ठीक नहीं है। सुबह से उन्हें लेकर घूम रहा हूं, लेकिन किसी को तरस नहीं आया। वह बहुत परेशान हो चुका है।

--------

डॉक्टर बोले, दहशत में बिगड़ी हालत

दादा नगर सेवाग्राम कालोनी की रहने वाली 19 वर्षीय अरिका को तीन दिन पहले बुखार आया था। रविवार सुबह उसके गले में दर्द होने लगा तो वह परेशान हो उठी। पिता राजन श्रीवास्तव ऑटो से लेकर हैलट इमरजेंसी पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने बुखार की जांच करने और लक्षण पूछने के बाद उसे कोविड टेस्ट के साथ दवा लिख दी। पिता राजन ने बताया कि डॉक्टरों ने कहा कि वह दहशत में है। मानसिक रूप से परेशान है और कोई समस्या नहीं है। घर ले जाइए दो दिन में ठीक हो जाएगी। पिता ने बताया कि कोविड टेस्ट करा लिया है, रिपोर्ट दो दिन में आने की बात बताई गई है।

chat bot
आपका साथी