मिट गया चैन फैक्ट्री चौराहा रोड का अस्तित्व

जागरण संवाददाता, कानपुर : टूटी सड़कें अब कारोबार के लिए भी मुसीबत बन गई हैं। हालत यह ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 01:34 AM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 01:34 AM (IST)
मिट गया चैन फैक्ट्री चौराहा रोड का अस्तित्व
मिट गया चैन फैक्ट्री चौराहा रोड का अस्तित्व

जागरण संवाददाता, कानपुर : टूटी सड़कें अब कारोबार के लिए भी मुसीबत बन गई हैं। हालत यह है कि चैन फैक्ट्री चौराहा की सड़क हो या फिर गड़रियनपुरवा बाजार की सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इन सड़कों की वजह से कारोबारियों को समस्या हो रही है। सबकुछ जानने के बाद भी किसी भी विभाग को इन सड़कों के निर्माण की चिंता नहीं है।

सड़क पानी से चलना दूभर

चैन फैक्ट्री चौराहा रोड की सड़क पिछले कई वर्षो से नहीं बनी है। इसे देखने के बाद लगता ही नहीं कि यहां कभी सड़क रही होगी। बड़े - बड़े गढ्डों की वजह से कारोबारी परेशान हैं। दुकानों में भी पानी भर जाता है। ट्रकों की बॉडी बनाने से जुड़ा कार्य सड़क पर ही होता है, लेकिन पानी की वजह से कई कारोबारियों ने यह कार्य बंद कर दिया है। गड़रियनपुरवा बाजार की सड़क टूटी

गड़रियनपुरवा मार्केट की सड़क भी टूट गई है। हालत यह है कि टूटी सड़क की वजह से उड़ने वाली धूल से कारोबारी परेशान हैं। यहां आए दिन हादसा भी होता है। कारोबारियों ने कई बार शिकायत की, लेकिन उनकी फरियाद कोई सुनने वाला नहीं है। फजलगंज मार्ग पर भी गढ्डे

मरियमपुर अस्पताल से विजय नगर चौराहा की तरफ जाने वाली सड़क और अस्पताल से ही कोकाकोला चौराहा की तरफ आने वाली सड़क कई जगहो पर टूट गई है। मरम्मत न होने की वजह से अब यह सड़क टूटती ही जा रही है। पाइप लीकेज बड़ी मुसीबत

पेयजल पाइपों के लीक होने से भी सड़कें टूट रही हैं। सर्वोदय नगर स्थित नगर निगम इंटर कालेज के पास की सड़क छह माह पहले बनी थी जो कि कई जगहों पर टूट गई। श्रम विभाग की क्रासिंग के पास जीटी रोड पर पिछले तीन माह से पाइप लाइन टूटी हुई है। इससे सड़क पर पानी बह रहा है। पहले छोटा सा गढ्डा था अब बड़ा हो गया है। यह स्थिति एक जगह नहीं बल्कि कई सड़कों की है।

chat bot
आपका साथी