कन्या सुमंगला योजना में दोषियों पर होगा मुकदमा

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में अपात्रों को पात्र करने के मामले में दोषी लेखपालो पर होगी कार्रवाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 02:00 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 02:00 AM (IST)
कन्या सुमंगला योजना में दोषियों पर होगा मुकदमा
कन्या सुमंगला योजना में दोषियों पर होगा मुकदमा

जासं, कानपुर: मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में अपात्रों को पात्र करने के मामले में दोषी लेखपालों और पंचायत सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। डीएम के आदेश पर अब दोषियों की सूची प्रोबेशन विभाग से मांगी गई है। एसडीएम सदर दीपक पाल ने भी तहसीलदार से कहा है कि वे दोषियों को चिह्नित कर उन पर मुकदमा कराएं। अब लेखपालों से जवाब तलब किया जाएगा और फिर कार्रवाई होगी। कन्या सुमंगला योजना में तीन लाख रुपये की वार्षिक आय वाले गरीबों को पात्र माना जाता है। लाभ उन्हें मिलता है जिनके एक अप्रैल 2018 या उसके बाद एक या दो पुत्रियों का जन्म हुआ हो। अगर किसी की तीसरी संतान जुड़वा है तो भी लाभ मिलता है, लेकिन पिछले दिनों सीडीओ डा. महेंद्र कुमार ने सौ से अधिक मामलों की जांच कराई थी। जांच के दौरान ही 17 अपात्र मिले थे। जिनमें कई ऐसे थे जिनके दो से अधिक संतानें थीं। कुछ तो पांच संतान वाले माता पिता भी थे जिन्हें पात्र बनाया गया था। इस मामले में ही डीएम ने सभी 22 सौ से अधिक फार्म की जांच कराने के लिए 20 अधिकारी नामित किए हैं और दोषियों पर मुकदमा भी दर्ज कराने के लिए कहा है। उधर डीपीआरओ कमल किशोर को मिली जांच में आधा दर्जन ऐसे मामले मिले हैं जिन्हें प्रोबेशन विभाग ने यह कहकर अपात्र कर दिया था कि उनके द्वारा आय प्रमाण पत्र नहीं लगाया गया है। हड़ताल पर डटे रहे, एंबुलेंस सेवा हो गई बहाल, कानपुर: सरकारी एंबुलेंस सेवा 108 और 102 के पायलट एवं इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन हड़ताल पर पांचवें दिन भी डटे रहे। सेवा प्रदाता कंपनी ने नए पायलट भेजकर शुक्रवार को एंबुलेंस सेवा को सभी लोकेशन पर उतरा दिया। सीएमओ डा. नैपाल सिंह ने बताया कि 108 और 102 एंबुलेंस सेवा की सभी एंबुलेंस शुक्रवार को चला दी गईं। गुरुवार तक 72 एंबुलेंस चला दी गईं थीं। आठ एंबुलेंस को दुरुस्त कराकर शुक्रवार को लोकेशन में भेज दिया गया। अब शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की सभी लोकेशन पर एंबुलेंस पहुंच गईं हैं।

chat bot
आपका साथी