मासूम की मौत का कारण स्पष्ट नहीं, बिसरा सुरक्षित

जासं कानपुर चकेरी के अहिरवां गांव में 13 वर्षीय आदित्य की मौत का कारण पोस्टमार्टम में स्पष्ट नहीं हो सका।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:46 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:46 PM (IST)
मासूम की मौत का कारण स्पष्ट नहीं, बिसरा सुरक्षित
मासूम की मौत का कारण स्पष्ट नहीं, बिसरा सुरक्षित

जासं, कानपुर : चकेरी के अहिरवां गांव में 13 वर्षीय आदित्य की मौत का कारण पोस्टमार्टम में भी स्पष्ट नहीं हो सका। इसके चलते बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है। अहिरवां गांव निवासी टेनरी कर्मी रज्जन लाल गौतम के भतीजे राजन का 24 सितंबर को इलाके के पप्पू कुशवाहा के परिवार से झगड़ा हो गया था। आरोप था कि पुलिस ने क्षेत्रीय नेता के दबाव में एकतरफा कार्रवाई करते हुए उन लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। इस दौरान पुलिस ने मुकदमें में रज्जन का नाम नहीं होने के बावजूद उनके घर पर दबिश देकर उन्हें भी चौकी में बैठाया था। पुलिस की कार्रवाई से दहशत में आकर आदित्य की हालत बिगड़ गई थी। जिसके बाद स्वजन ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई थी। जिसे बाद स्वजन ने अहिरवां चौकी के बाहर बच्चे का शव रखकर हंगामा भी किया था। थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी