बांदा में संक्रमित के स्वजन से फोन पर प्रशासन को लेकर अनर्गल टिप्पणी करने पर शिक्षक निलंबित

वायरल ऑडियो क्लिप में एक संक्रमित के स्वजन से बातचीत के दौरान वह जिलाधिकारी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ ही जिला प्रशासन के भरोसे नहीं रहने की बात कह रहे हैं। यह शिक्षक आचरण नियमावली के विरुद्ध है डॉक्टर और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर का मनोबल गिराने का भी प्रयास है।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 09:11 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 09:11 PM (IST)
बांदा में संक्रमित के स्वजन से फोन पर प्रशासन को लेकर अनर्गल टिप्पणी करने पर शिक्षक निलंबित
जहां वह इलाज से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण करते थे

कानपुर, जेएनएन। कोरोना संक्रमित के स्वजन से मोबाइल फोन पर बातचीत के दौरान जिला प्रशासन को लेकर अनर्गल टिप्पणी करने का ऑडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। डीएम आनंद कुमार सिंह के निर्देश पर बीएसए ने कार्रवाई कर दो खंड शिक्षा अधिकारियों को जांच सौंपी है। हालांकि दैनिक जागरण वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्रनाथ ने बताया कि बिसंडा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय लमेहटा के सहायक अध्यापक विमल कुमार की ड्यूटी विकास भवन स्थित इंटीग्रेटेड कोविड-19 एंड कंट्रोल सेंटर में लगाई गई थी। जहां वह इलाज से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण करते थे।

वायरल ऑडियो क्लिप में एक संक्रमित के स्वजन से बातचीत के दौरान वह जिलाधिकारी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ ही जिला प्रशासन के भरोसे नहीं रहने की बात कह रहे हैं। यह शिक्षक आचरण नियमावली के विरुद्ध है, वहीं संक्रमितों के इलाज में जुटे डॉक्टर और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर का मनोबल गिराने का भी प्रयास है। डीएम के आदेश पर उन्हें निलंबित कर बीआरसी बिसंडा से संबद्ध किया गया है। प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी बबेरू कैलाश सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी जसपुरा आनंद कुंवर को सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी