सिलाई कारीगर की कानपुर में चाकू से गोदकर हत्या

जेएनएन कानपुर जाजमऊ चौकी से 50 मीटर दूर रविवार देर रात खून से लथपथ मिले अधेड़ की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 01:23 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 01:23 AM (IST)
सिलाई कारीगर की कानपुर में चाकू से गोदकर हत्या
सिलाई कारीगर की कानपुर में चाकू से गोदकर हत्या

जेएनएन, कानपुर : जाजमऊ चौकी से 50 मीटर दूर रविवार देर रात खून से लथपथ मिले अधेड़ की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। इसकी पुष्टि मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुई। उनके शरीर पर चाकू से वार के 20 से अधिक निशान मिले हैं। पटकापुर निवासी 50 वर्षीय लियाकत अली सिलाई कारीगर थे। उनकी दो पत्नियां हैं। पहली पत्नी नरजिस फातिमा अजीतगंज बाबूपुरवा में, जबकि दूसरी पत्नी फमीदा खातून जाजमऊ में रहती हैं। स्वजनों ने बताया कि लियाकत 20 वर्षो से नेपाल में कपड़े की सिलाई का काम करते थे। जाजमऊ में रहने वाले रिश्तेदार के घर शादी होने के कारण वह पांच जनवरी को घर आए थे। रविवार सुबह 10 बजे वह पत्नी फमीदा से बेकनगंज बाजार से कपड़ा लेने जाने की बात कहकर घर से निकले थे, जिसके बाद वह नहीं लौटे। सोमवार को पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर उनकी फोटो वायरल करने पर स्वजनों को घटना की जानकारी हुई। मंगलवार को स्वजनों ने उनके शव की पहचान की। उनका शव रविवार देर रात जाजमऊ चौकी से 50 मीटर दूर स्थित फुटपाथ पर मिला था। जाजमऊ चौकी प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सिलाई कारीगर की चाकू से गोदकर हत्या की गई है। स्वजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर हत्या करने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

सिर से कमर तक किए गए वार : चौकी प्रभारी ने बताया कि लियाकत के शरीर में सिर से लेकर कमर तक 20 से अधिक चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए। जिस तरह उनकी हत्या की गई है, उससे यही लगता है कि इस घटना को रंजिश में अंजाम दिया गया।

कहीं और हत्या कर फेंका गया शव : चौकी प्रभारी के मुताबिक लियाकत का शव जहां पड़ा था, वहां खून के निशान नहीं मिले हैं। अगर किसी भी व्यक्ति पर 20 से अधिक चाकू से वार किए जाएं तो काफी दूर तक खून बहेगा। ऐसे में यही आशंका है कि किसी दूसरी जगह हत्या कर शव को जाजमऊ लाकर फेंका गया।

सात साल पहले बेटा हो गया था लापता : स्वजनों ने बताया कि लियाकत का दूसरी पत्नी फमीदा से एक बेटा खुर्शीद था, जो सात साल से लापता है। उसकी उस वक्त उम्र लगभग 17 वर्ष रही होगी। अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत ,महाराजपुर : पुरवामीर में हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक मौके पर ही मौत हो गई। महाराजपुर सिकठिया निवासी अजय गिरी मंगलवार सुबह हाईवे पार कर रहे थे। इस दौरान एक अनियंत्रित वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है। मकान मालिक के बेटे ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्मं, कानपुर : गोविद नगर में छठवीं की छात्रा से मकान मालिक के बेटे ने दुष्कर्म किया। गोविद नगर निवासी सब्जी विक्रेता की 11 वर्षीय बेटी कक्षा छह की छात्रा है। किशोरी के पिता ने बताया कि वह मंगलवार सुबह पत्नी के साथ सचेंडी दवा लेने गए थे। जब वह वापस लौटे तो मकान मालिक के बेटे को कमरे से निकलते हुए देखा। कमरे में पहुंचने बेटी ने पत्नी को जानकारी दी कि मकान मालिक के बेटे ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने आरोपित युवक को पीटने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। गोविद नगर सीओ विकास पांडेय ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया है। रेलवे कर्मी ने फांसी लगा दी जान, कानपुर: गोविद नगर स्थित रेलवे कॉलोनी में रेलवे कर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के वक्त वह घर पर अकेले थे। फोन नहीं उठने पर स्वजनों ने पड़ोसियों को देखने को बोला तो जानकारी हुई। चौकी प्रभारी आदेश सिंह ने बताया कि मूलरूप से उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर निवासी 55 वर्षीय राम कुमार सिंह रेलवे में केबिन मैन थे। वह परिवार के साथ गोविद नगर रेलवे कॉलोनी में रहते थे। मंगलवार को उन्होंने मकान की दूसरी मंजिल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी के मायके से न आने पर युवक ने लगाई फांसी, कल्याणपुर : पनकी की रतनपुर कॉलोनी में एक युवक ने मंगलवार शाम पत्नी के मायके से लौटकर न आने के कारण फांसी लगाकर जान दे दी। रतनपुर कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय उपेंद्र दुबे निजी फर्म में नौकरी करते थे। बड़े भाई शैलेंद्र ने बताया कि मंगलवार शाम ड्यूटी से लौटने के बाद उपेंद्र अपने कमरे में जाकर आराम करने लगे। रात में जब खाना खाने के लिए जब वह उपेंद्र को बुलाने उसके कमरे में गए तो उसका शव पंखे से लटका मिला। टैंकर ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, महिला की मौत, कानपुर : रामादेवी फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार पेट्रोल के टैंकर ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। बर्रा विश्वबैंक निवासी बाइक मिस्त्री शिव कुमार ने बताया कि वे पत्नी के साथ अहिरवां निवासी बीमार बहन विमला से मिलने जा रहे थे। रामादेवी हाईवे पर पीछे से आ रहे टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी। वह पत्नी के साथ सड़क पर गिर पड़े। चालक ने भागने के प्रयास में पत्नी के सिर के ऊपर से टैंकर का पहिया निकाल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कॉलेज के गार्ड से नोकझोंक के बाद ट्रैक की ओर गया था छात्र, कल्याणपुर : पनकी में कपली रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिले 22 वर्षीय छात्र अंकित के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम हुआ। छात्र के शरीर पर मिली चोटें हादसे में ट्रेन से टकराने के कारण आने की पुष्टि हुई है। मंगलवार को स्वजनों ने फिर हत्या का आरोप लगाया। इधर, जांच में सामने आया कि घटना से पूर्व छात्र की एक कॉलेज के गार्ड से नोकझोंक हुई थी। उसी गार्ड के पास पुलिस को छात्र का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। पुलिस गार्ड व अंकित के कुछ दोस्तों से पूछताछ कर रही है। सचेंडी थानाक्षेत्र के भौंतीखेड़ा गांव निवासी रामबहादुर का बेटा अंकित सोमवार को बहन अपर्णा को उसकी ससुराल छोड़ने रूरा गया था। लौटने के बाद वह पनकी के गंगागंज में कोचिग पढ़ने चला गया। देर शाम तक घर न पहुंचने पर भाई शैलेंद्र ने जब उसे फोन किया तो किसी अन्जान व्यक्ति ने फोन उठाया और बताया कि अंकित का निजी कॉलेज के पास झगड़ा हुआ है। इसके बाद अंकित का फोन बंद हो गया। स्वजन अंकित को ढूंढते हुए गंगागंज पहुंचे तो देर रात कपली रेलवे ट्रैक की 12 नंबर टूटी पुलिया के पास अंकित का शव पड़ा मिला। उसकी गर्दन व पैर अलग हो गए थे। पास ही अंकित की बाइक भी खड़ी थी। इसके बाद स्वजनों ने हत्या का आरोप लगाया था। मंगलवार शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि अंकित की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई। थाना प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि मृतक के फोन की लोकेशन घटनास्थल के आसपास की मिली और फिर कॉलेज के गार्ड से फोन बरामद हुआ। गार्ड ने बताया कि रात में अंकित ने हॉस्टल की ओर पत्थर फेंका था। अन्य गार्ड की मदद से उसे पकड़ा और फोन ले लिया था। इसके बाद अंकित के भाई से फोन पर बात भी हुई थी। इसकी कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस ने सुनी। गार्ड के मुताबिक स्वजनों के आने से पहले छात्र बाइक स्टार्ट करके चला गया। हालांकि फोन की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

chat bot
आपका साथी