इटावा में परियोजना निदेशक को निलंबित करने का आदेश, आवास योजना की बैठक में नहीं हुए थे शामिल

जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने बताया कि बैठक में न जाने के कारण शासन ने शासकीय कार्य में अनुशासनहीनता मानते हुए उमाकांत त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है। उन्हें आयुक्त ग्राम्य विकास कार्यालय से संबद्ध किया गया है। उनके स्थान पर नए परियोजना निदेशक भदोई से जयकेश त्रिपाठी आएंगे।

By Edited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:32 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:32 PM (IST)
इटावा में परियोजना निदेशक को निलंबित करने का आदेश, आवास योजना की बैठक में नहीं हुए थे शामिल
अधिकारी के निलंबन से संबंधित खबर की प्रतीकात्मक फोटाे।

इटावा, जेएनएन। जिला ग्राम्य विकास अधिकरण के परियोजना निदेशक उमाकांत त्रिपाठी को शासन ने निलंबित कर दिया है। 12 जुलाई को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर हुई विधान मंडल की महिला एवं बाल विकास संयुक्त समिति की बैठक में शामिल न होने पर अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने निलंबन आदेश भेजा है। जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने बताया कि बैठक में न जाने के कारण शासन ने शासकीय कार्य में अनुशासनहीनता मानते हुए उमाकांत त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है। उन्हें आयुक्त ग्राम्य विकास कार्यालय से संबद्ध किया गया है। उनके स्थान पर नए परियोजना निदेशक भदोई से जयकेश त्रिपाठी आएंगे।

chat bot
आपका साथी