महोबा में बरातियों से भरी टाटा मैजिक पलटी, 14 लोग घायल, विदा होकर लौटते समय हुआ हादसा

झांसी जिले की मऊरानीपुर तहसील के ग्राम टकटौली से शुक्रवार को बरात बांदा गई थी। शनिवार को बरात विदा होकर वापस लौट रही थी। तभी बरात में शामिल टाटा मैजिक टकटौली जाते समय बेलाताल अजनर के बीच मवइया मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:37 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:37 PM (IST)
महोबा में बरातियों से भरी टाटा मैजिक पलटी, 14 लोग घायल, विदा होकर लौटते समय हुआ हादसा
बेलाताल अस्पताल में घायलों को लेकर पहुंची अजनर पुलिस

कानपुर, जेएनएन। बरातियों से भरी टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर पलट जाने से 14 बराती घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल महोबा रेफर कर दिया गया।

झांसी जिले की मऊरानीपुर तहसील के ग्राम टकटौली से शुक्रवार को बरात बांदा गई थी। शनिवार को बरात विदा होकर वापस लौट रही थी। तभी बरात में शामिल टाटा मैजिक टकटौली जाते समय बेलाताल अजनर के बीच मवइया मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन में 14 बराती सवार थे। वाहन के सड़क किनारे कई बार पलटी खाने से उसमें सवार सभी बराती जख्मी हो गए। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना अजनर पुलिस को दी। थाना प्रभारी अभिमन्यू सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपनी गाड़ी से व एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक केंद्र बेलाताल पहुंचाया। उधर बेलाताला और कुलपहाड़ में कोई एंबुलेंस उपलब्ध न होने से महोबा जिला अस्पताल से एंबुलेंस मंगानी पड़ी।

घायलों में ये शामिल : घायलों में टकटौली के दयाराम अहिरवार, अखिलेश पुत्र गिरधारी, अनिल पुत्र गोटीराम, विशाल पुत्र तुलाराम, मुकेश पुत्र राजाराम निवासी भदरवारा जिला महोबा, विनोद पुत्र माखनलाल अहिरवार निवासी टकटौली , जयनारायन पुत्र राजाराम निवासी भदरवारा, तुलाराम पुत्र गोविन्दी, अजय पुत्र मोहनलाल निवासी सोहनपुरा, जगदीश पुत्र हीरालाल , दीनदयाल पुत्र मुन्ना, दया पुत्र चंदेरा छतरपुर, देवेन्द्र पुत्र दयाराम व रोहित पुत्र तुलाराम शामिल हैं।

एंबुलेस ने दिया धोखा : जिला अस्पताल से दो एंबुलेंस मंगाई गई थी। वहां एक एंबुलेंस के खराब होने पर उसे धक्का मारा गया लेकिन बहुत मुश्किल में चालू हो सकी। वहीं एक एंबुलेंस में किसी तरह आठ घायलों को भेजा गया। अजनर थाना प्रभारी अभिमन्यू सिंहने बताया कि घायलों को महोबा जिला अस्पताल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी