नाइट क‌र्फ्यू में ज्यादा किराया वसूलने पर करें कार्रवाई

रात्रिकालीन क‌र्फ्यू का फायदा उठाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ भी पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 01:59 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 01:59 AM (IST)
नाइट क‌र्फ्यू में ज्यादा किराया वसूलने पर करें कार्रवाई
नाइट क‌र्फ्यू में ज्यादा किराया वसूलने पर करें कार्रवाई

जासं, कानपुर : रात्रिकालीन क‌र्फ्यू का फायदा उठाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी। इमरजेंसी में सफर करने वाले किसी यात्री से अगर बस कंडक्टर या टेंपो-ऑटो चालक ने ज्यादा किराया वसूला तो उनका चालान भी किया जा सकता है। शनिवार रात पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने घंटाघर पर एसीपी व थानेदारों को यह निर्देश दिए। बेवजह स्टेशन पर अपनी कार व बाइक खड़ी करके घूमने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए।

नाइट क‌र्फ्यू का नियमानुसार पालन हो रहा है या नहीं, इसे देखने के लिए पुलिस आयुक्त रात करीब 10 बजे शहर के भ्रमण पर निकले। परेड, बड़ा चौराहा, फूलबाग होते हुए वह घंटाघर पहुंचे। सभी स्थानों पर 10 बजे तक दुकानें बंद हो चुकी थीं। इक्का-दुक्का लोग सड़क पर थे, जिन्हें पुलिस रोककर पूछताछ कर रही थी। घंटाघर पर आने के बाद आयुक्त सेंट्रल स्टेशन की ओर भी गए। वहां से कुछ यात्री पैदल अपना सामान लेकर बाहर आते दिखे। पास ही टेंपो व ऑटो वाले भी खड़े थे। उन्हें देखकर पुलिसकर्मियों ने गंतव्य स्थल पूछा और सतर्क करते हुए कहा कि अगर कोई टेंपो व ऑटो चालक इमरजेंसी में मनमाना किराया मांगता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके बाद आयुक्त ने एसीपी व थानेदार को यात्रियों की सुविधा के बाबत लगातार एनाउंसमेंट कराने के लिए कहा। इसके बाद आयुक्त ने कोपरगंज से बांसमंडी, बेकनगंज, यतीमखाना व लालइमली चौराहे पर जाकर भी निर्देश दिए। घंटाघर पर आने के बाद आयुक्त सेंट्रल स्टेशन की ओर भी गए। वहां से कुछ यात्री पैदल अपना सामान लेकर बाहर आते दिखे। पास ही टेंपो व ऑटो वाले भी खड़े थे।

chat bot
आपका साथी