एलीवेटेड रोड के लिए सर्वे, जल्द बनेगी डीपीआर

अधीक्षण अभियंता ने कार्यालय में कंपनी के अभियंता के साथ की बैठक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 01:41 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 01:41 AM (IST)
एलीवेटेड रोड के लिए सर्वे, जल्द बनेगी डीपीआर
एलीवेटेड रोड के लिए सर्वे, जल्द बनेगी डीपीआर

जागरण संवाददाता, कानपुर : गोल चौराहे से रामादेवी तक जीटी रोड पर एलीवेटेड रोड बनाने के लिए चयनित कंसलटेंट की दो सदस्यीय टीम शहर पहुंच गई। पीडब्ल्यूडी एनएच के सहायक अभियंता के साथ टीम ने रामादेवी से गोल चौराहा तक का सर्वे किया। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में एलीवेटेड फोरलेन रोड के लिए डीपीआर बनाने काम शुरू किया जाएगा।

रामादेवी से गोल चौराहा तक 10 किमी जीटी रोड दोनों तरफ कहीं टू लेन तो कहीं फोरलेन है, लेकिन पूरे जीटी रोड में कब्जों की वजह से सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। इस वजह से वाहन सवार रफ्तार से निकल नहीं पाते और जाम की स्थिति बनती है। इस रोड में प्रतिदिन एक लाख वाहनों का आवागमन है। जाम से निजात दिलवाने के लिए पीडब्ल्यूडी एनएच की ओर से डिवाइडर के ऊपर पिलर पर फोरलेन एलीवेटेड रोड बनाई जाएगी। इसके लिए सितंबर के पहले सप्ताह में दिल्ली की रोडी कंसलटेंट कंपनी को डीपीआर और कंस्ट्रक्शन क्वालिटी का काम मिला है। कंपनी के इंजीनियर अतुल दुबे व एक अन्य के साथ पीडब्ल्यूडी एनएच के अधीक्षण अभियंता राधेश्याम शर्मा ने मैकराबर्टगंज स्थित कार्यालय में कंपनी के अभियंताओं के साथ बैठक की। इसके बाद टीम के सदस्य सहायक अभियंता सुरेंद्र कुमार और अजय कुमार के साथ रामादेवी पहुंचे। वहां देखा कि जमीन की जरूरत पड़ेगी या नहीं, कितनी दूरी रैंप बनाकर एलीवेटेड को कानपुर-इटावा हाईवे की सर्विस रोड से जोड़ा जाएगा। टीम ने गोल चौराहा देखा तो अभियंताओं के बीच चर्चा हुई कि डिवाइडर तोड़कर 300 मीटर की रैंप तैयार कर एलीवेटेड रोड से जोड़ा जाएगा।

chat bot
आपका साथी