कानपुर के करीब एक लाख बिजली उपभोक्ताओं का करोड़ों का सरचार्ज होगा माफ, योजना का भी मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री के निर्देश पर घरेलू वाणिज्यिक व नलकूप उपभोक्ताओं का बकाया माफ करने के लिए यूपीपीसीएल ने एकमुश्त समाधान योजना शुरु की है। योजना 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी। बकाया जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर रखी गई है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:05 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:05 AM (IST)
कानपुर के करीब एक लाख बिजली उपभोक्ताओं का करोड़ों का सरचार्ज होगा माफ, योजना का भी मिलेगा लाभ
कानपुर के केस्को आफिस की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जेएनएन। बिजली उपभोक्ताओं का बकाया माफ करने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि.(यूपीपीसीएल) ने एक मुश्त समाधान योजना शुरू की है। केस्को के अंतर्गत 1,01,813 घरेलू व वाणिज्यिक बिजली उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिलेगा। इनका 10.66 करोड़ रुपये सरचार्ज माफ होगा। केस्को को 91.93 करोड़ रुपये बकाया प्राप्त होगा। 

मुख्यमंत्री के निर्देश पर घरेलू, वाणिज्यिक व नलकूप उपभोक्ताओं का बकाया माफ करने के लिए यूपीपीसीएल ने एकमुश्त समाधान योजना शुरु की है। योजना 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी। बकाया जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर रखी गई है। योजना के तहत घरेलू व वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को दो किलोवाट भार तक सरचार्ज में शतप्रतिशत छूट मिलेगी। घरेलू उपभोक्ताओं को 30 सितंबर तक बकाया राशि अधिकतम छह मासिक किश्तों में जमा करने की सुविधा रहेगी। निजी नलकूप उपभोक्ताओं को भी सरचार्ज में शतप्रतिशत छूट मिलेगी। दो किलोवाट से अधिक भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं तथा दो से पांच किलोवाट भार वाले वाणिज्यिक उपभोक्ताओं  को 50 फीसद सरचार्ज की छूट होगी। केस्को के अंतर्गत दो किलोवाट भार तक के 71,447 घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं का 6.63 कारोड़ रुपये सरचार्ज माफ किया जाएगा। इनसे 47.67 रुपये बकाया प्राप्त होगा। दो किलोवाट से अधिक भार वाले 15,763 घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं का 1.06 करोड़ रुपये सरचार्ज माफ होगा,उनसे 23.74 करोड़ रुपये बकाया मिलेगा। दो किलोवाट तक के11,707 वाणिज्यिक उपभोक्ताओं का 1.90 करोड़ रुपये सरचार्ज माफ होगा, उनसे 11.65 करोड़ रुपये बकाया प्राप्त होगा। दो से अधिक व पांच किलोवाट तक भार वाले 2,896 वाणिज्यिक विद्युत उपभोक्ताओं का 1.07 करोड़ रुपये सरचार्ज माफ होगा, उनसे 8.85 करोड़ रुपये बकाया मिलेगा। केस्को मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर अंबेडकर ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं पर विद्युत बिलों का बकाया है, उनको एसएमएस के सरचार्ज में छूट व बकाया धनराशि के बारे में सूचित किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को नोटिस भी भेजी जा रही है। योजना के लाभ देने के लिए कैंप आयोजित किए जाएंगे। 

chat bot
आपका साथी