Superior Cup in Kanpur: लक्ष्मीसेन एकादश को आठ विकेट से पराजित कर जय इलेवन ने बनाई फाइनल में जगह

Superior Cup in Kanpur लक्ष्मीसेन एकादश ने 39 वें ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जय इलेवन की टीम ने 35 वें ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल किया।

By ShaswatgEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 05:31 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 05:31 PM (IST)
Superior Cup in Kanpur: लक्ष्मीसेन एकादश को आठ विकेट से पराजित कर जय इलेवन ने बनाई फाइनल में जगह
मैच जीतने के बाद जश्न मनाते हुए जय इलेवन के खिलाड़ी।

कानपुर, जेएनएन। सुपीरियर कप के सेमीफाइनल मुकाबले में जय इलेवन ने को आठ विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। जय की जीत में ओपनर बल्लेबाज आकाश की अर्धशतकीय पारी का अहम योगदान रहा।

आकाश को चुना गया मैच ऑफ मैच 

मंगलवार को साउथ मैदान किदवई नगर में तृतीय कन्हैया लाल अंडर-14 सुपीरियर कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला जय इलेवन बनाम लक्ष्मीसेन एकादश के बीच खेला गया। पहला खेलते हुए लक्ष्मीसेन एकादश ने 39 वें ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। बल्लेबाजी में सर्वाधिक 33 रनों की पारी बल्लेबाज ऋषि ने खेली। गेंदबाजी में अविनाश, आयुष, अर्चना ने दो-दो बल्लेबाजों को चलता किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जय इलेवन की टीम ने 35 वें ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल किया। बल्लेबाज आकाश ने 78 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को फाइनल तक पहुंचाया। सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार पारी खेलने वाले आकाश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

जूनियर खिलाडिय़ों का प्रदर्शन निखरता रहा

सुपीरियर के सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि सुपीरियर के पहले फाइनलिस्ट का चयन हो गया है। जल्द ही दूसरी टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद खिताब के दो प्रबल दावेदारों के नाम सामने आ जाएंगे। उन्होंने बताया कि लीग चरण में हुए मुकाबलों में बालक व बालिका वर्ग के खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ी।

chat bot
आपका साथी