जालौन में मिट्टी खोदते समय धंसा टीला, बच्ची की दबकर हुई मौत

मदारीपुर रोड पर काली माता मंदिर के पास मिट्टी खोदते समय टीला धंसक गया। जिसमें दो बालिका मिट्टी में दब गईं। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने मिट्टी उबारकर एक बालिका को तो बचा लिया लेकिन एक की मौत हो गई।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:47 PM (IST)
जालौन में मिट्टी खोदते समय धंसा टीला, बच्ची की दबकर हुई मौत
सिरसा कलार में टीला धंसने से दबी बच्ची को निकालते लोग।

जालौन, जेएनएन। थाना क्षेत्र में मदारीपुर रोड पर रविवार को काली माता मंदिर के पास मिट्टी खोदते समय टीला धंसक गया। इस हाइसे में दो बालिका मिट्टी में दब गईं। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मिट्टी उबारकर एक बालिका को तो बचा लिया, लेकिन एक की मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने के बाद बच्ची के स्वजन बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे।  

दीपावली को लेकर कच्चे घरों में लिपाई पुताई का काम चल रहा है। सिरसा कलार निवासी राजेश यादव की  12 वर्षीय पुत्री  राधा अपने परिवार की  11 वर्षीय बालिका पूनम  के साथ  मदारीपुर रोड स्थित  माता मंदिर के पास बने टीले पर मिट्टी खोदने गई थी।  मिट्टी खोदते समय अचानक टीला धंस गया। जिससे दोनों बालिकाएं मिट्टी में दब गईं।  मौके पर पहुंची एक बुजुर्ग महिला  के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। जिससे   आसपास के लोगों ने  पूनम पुत्री स्वर्गीय  किलेदार  यादव  को तुरंत बाहर निकाला  इसके बाद  राधा यादव को भी बाहर निकाला गया।  जिसमें 12 वर्षीय राधा ज्यादा चोटिल हो गई थी स्वजन उनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने  राधा को मृत घोषित कर दिया जब कि पूनम का  प्राथमिक इलाज किया गया। राधा की मौत से  उसे परिवार में कोहराम मच गया है।  उसकी माता रुक्मणी का  रो-रो कर  बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया  मृतक राधा के पिता राजेश  मजदूरी करता है। उसका घर  आधा कच्चा है बीते दो-तीन दिन से  पूरा परिवार मिट्टी लेने गया था  रविवार को  उसकी पुत्री अकेले ही मिट्टी लेने चली गई ।बिना जानकारी  मिट्टी खोदने से हादसा हो गया   मृतक किशोरी अपने दो बहनों और एक भाईं मे सबसे छोटी थी। पुलिस को  को इस हादसे की सूचना नहीं दी गई है । पोस्टमार्टम कराए बगैर स्वजन ने शव को यमुना में प्रवाहित कर दिया। थानाध्यक्ष अजय ङ्क्षसह का कहना है कि घटना की सूचना थाने में नहीं दी गई है। फिर भी प्रकरण की जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी