आज से संडे लीग का आगाज, भिड़ेंगी 15 टीमें

हर टीम को खेलने होंगे 14 मैच एकदिवसीय फॉर्मेट में होंगे मुकाबले

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 01:30 AM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 01:30 AM (IST)
आज से संडे लीग का आगाज, भिड़ेंगी 15 टीमें
आज से संडे लीग का आगाज, भिड़ेंगी 15 टीमें

- हर टीम को खेलने होंगे 14 मैच, एकदिवसीय फॉर्मेट में होंगे मुकाबले

- कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए किया जाएगा आयोजन

जागरण संवाददाता, कानपुर : कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 29 नवंबर यानी रविवार से शुरू हो रहे कानपुर क्रिकेट संडे लीग में इस बार 15 टीमों के बीच 109 मुकाबले खेले जाएंगे। फन क्रिकेट के नाम से चर्चित संडे लीग कोविड गाइडलाइन के मुताबिक आयोजित की जाएगी। यह बात केसीए के संयुक्त सचिव एपी सिंह ने शनिवार को आर्यनगर में आयोजित प्रेसवार्ता में कही।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51 हजार व उप विजेता टीम को 31 हजार की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज व बल्लेबाजों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। केसीए के सचिव आलोक गुप्ता ने बताया कि हर टीम को इस बार 14 मैच खेलने का अवसर मिलेगा। 35 ओवर के होने वाले मुकाबले एकदिवसीय नियमानुसार सफेद गेंद से खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए टीमों को इंट्री फीस देनी होगी। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण वॉशआउट होने पर मैच फिर से खेला जाएगा। प्रतियोगिता के मुख्य प्रयोजक आशीष दयाल, केसीए के उपाध्यक्ष अरुण अवस्थी, संयुक्त सचिव सतीश जायसवाल, पूर्व रणजी क्रिकेटर शशिकांत खांडेकर, राहुल सप्रु, कौशल किशोर, हिमांशु तिवारी व दिनेश कटियार उपस्थित रहे।

यह टीमें करेंगी प्रतिभाग

एटू जेड एकादश, आल टाइम स्मैशर्स, ब्लू वारियर्स, जगुआर एकादश, डेन चैलेंजर, गोविद नगर किग्स एकादश, कानपुर रॉयल्स, कानपुर वारियर्स, केआरएस एकादश, लवकुश इलेवन, मेटाडोर, नेशनल, निशा इलेवन, पैंथर, एसडी एकादश व एमडी एकादश।

ग्रीनलीफ एकादश सेमीफाइनल में

कानपुर : साउथ मैदान किदवई नगर में चल रहे सुपीरियर कप में शनिवार को पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें ग्रीनलीफ एकादश ने सिटी स्पो‌र्ट्स को 60 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी ग्रीनलीफ एकादश की टीम 38 ओवरों में 171 रन बनाकर आउट हो गई। यथार्थ ने चार विकेट चटकाए। जवाब में सिटी स्पो‌र्ट्स एकादश की टीम 32वें ओवर में ही 111 रन बनाकर सिमट गई। तीर्थ राज ने तीन व तन्मय, अभिनव व सिद्धि ने दो-दो विकेट झटके। माही कटियार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दस दिसंबर से होगी कृष्ण सहाय स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता

कानपुर : कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़ी काउंटी क्रिकेट क्लब द्वारा दस दिसंबर को 14वीं स्वर्गीय कृष्ण सहाय सक्सेना स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के मुकाबले पालिका मैटिग मैदान में खेले जाएंगे। काउंटी क्रिकेट क्लब के सचिव अरुण अवस्थी ने बताया, इसमें डिवीजन सी की श्रेष्ठ टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतिभाग की इच्छुक टीमें चार दिसंबर तक केसीए कार्यालय चुन्नीगंज में दोपहर एक बजे तक अपनी प्रविष्टियां इंट्री शुल्क के साथ जमा कर सकती हैं। बिना सहमति पत्र के कोई भी टीम प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं कर पाएगी।

chat bot
आपका साथी