न्यू ग्रीन ने दागा विजयी गोल, यंग ब्वॉयज को 3-0 से हराया

ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 02:04 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 02:04 AM (IST)
न्यू ग्रीन ने दागा विजयी गोल, यंग ब्वॉयज को 3-0 से हराया
न्यू ग्रीन ने दागा विजयी गोल, यंग ब्वॉयज को 3-0 से हराया

जागरण संवाददाता, कानपुर: ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जा रहे फुटबॉल प्रतियोगिता के मुकाबले में न्यू ग्रीन की टीम ने एक के बाद एक गोलकर यंग ब्वॉयज को 3-0 से पराजित कर दिया। मुकाबले के पहले हॉफ में न्यू ग्रीन के शिवम ने शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। मैच के दूसरे हाफ में भी न्यू ग्रीन के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। 45 वें मिनट में सनी और इसके एक मिनट बाद ही इंतकाब ने गोल कर टीम को जीत दिलाई। इसके बाद प्रतियोगिता में खेले गए मेट्रो क्लब और श्याम नगर स्पोर्टिंग के बीच दूसरे मुकाबले में दोनों ही टीमें गोल करने में असमर्थ रहीं। जिसके चलते मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ। इस अवसर पर गौतम दत्ता, विष्णु कुमार, कालीचरण, अमित नारंग, आसिफ इकबाल, डेरिक मसीह, जय कुमार, राकेश वर्मा, फिरोज अहमद, कौशलेंद्र, जितेंद्र व शैलेंद्र आदि उपस्थित रहे।

कबड्डी लीग में लीजेंड्स की धमाकेदार जीत

जागरण संवाददाता, कानपुर: कबड्डी लीग में शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में कानपुर लीजेंड्स की टीम ने हसन अली कबड्डी क्लब पर 55 अंकों की बड़ी जीत के साथ अंक तालिका में अपनी स्थिति को मजबूत किया। अन्य टीमों ने एकतरफा मुकाबले में बड़ी जीत के साथ फाइनल के लिए दावेदारी मजबूत की।

कानपुर जिला कबड्डी एसोसिएशन द्वारा प्रो कबड्डी की तर्ज पर खेली जा रही कबड्डी लीग में सात मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में मीट एन ग्रीन वॉरियर्स को मसवानपुर सेवन वंडर्स की टीम ने सात अंकों से हराया। वहीं, दूसरे मुकाबले में सुपर स्ट्राइकर को हसन अली कबड्डी क्लब ने 17 अंकों से धूल चटाई। लीग में खेले गए अन्य मुकाबलों में मसवानपुर सेवन वंडर्स की टीम ने गौरांशी वारियर्स को 13 अंकों से और कानपुर लीजेंड्स ने शाह कबड्डी क्लब को 25 अंकों से पराजित किया। प्रतियोगिता में खेले गए पांचवें मुकाबले में एसएएफ ने 40 अंकों से सुपर स्ट्राइकर और कानपुर लीजेंड्स की टीम ने हसन अली कबड्डी क्लब को 55 अंकों से मात दी। एसोसिएशन के सचिव वीर सिंह गहतोल ने बताया कि प्रतियोगिता में शनिवार को सेमीफाइनल और फाइनल वर्ग के मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी