मुंबई और काचीगुडा के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, जानिए क्या रहेगा इनके आने व जाने का समय Kanpur News

सर्दी के मौसम में रेलवे ने शहरवासियों को दिया तोहफा एक दिसंबर तो दूसरी जनवरी में चलेगी।

By AbhishekEdited By: Publish:Sat, 30 Nov 2019 10:33 AM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 05:46 PM (IST)
मुंबई और काचीगुडा के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, जानिए क्या रहेगा इनके आने व जाने का समय Kanpur News
मुंबई और काचीगुडा के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, जानिए क्या रहेगा इनके आने व जाने का समय Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। सर्दी के मौसम में मुंबई और काचीगुडा (हैदराबाद) की यात्रा करने वाले शहरवासियों को रेलवे ने सौगात दी है। कानपुर में यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने दिसंबर के महीने में मुंबई और काचीगुडा के लिए सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस ट्रेन के चलने से लोगों को यात्रा में काफी सुविधा रहेगी।

इस तरह होगा ट्रेनों का आवागमन

कानपुर से मुंबई

-ट्रेन संख्या 04151 प्रत्येक शनिवार को दोपहर 1 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन से रवाना होगी और रविवार को दोपहर 3.20 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (मुंबई) पहुंचेगी। ये ट्रेन 7 दिसंबर 2019 से 11 जनवरी 2020 तक चलेगी।

-ट्रेन संख्या 04152 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (मुंबई) से प्रत्येक रविवार को सायं 4.40 बजे रवाना होगी और सोमवार को रात 8.30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। ये ट्रेन 8 दिसंबर 2019 से 12 जनवरी 2020 तक चलेगी। इस ट्रेन में साधारण कोच 4, स्लीपर कोच 10, थर्ड, सेकंड एसी के एक एक कोच लगेंगे और दो पार्सलयान होंगे।

कानपुर से काचीगुडा

-ट्रेन संख्या 04155 प्रत्येक गुरुवार को शाम 6.40 बजे कानपुर सेंट्रल से रवाना होगी और शुक्रवार को रात 9.50 बजे काचीगुडा पहुंचेगी । ये ट्रेन 2 जनवरी 2020 से 9 जनवरी 2020 तक चलेगी।

-ट्रेन संख्या 04156 प्रत्येक शुक्रवार को काचीगुडा से रात 11.20 बजे रवाना होगी और रविवार को दोपहर 2.20 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। ये ट्रेन 3 जनवरी 2020 से 10 जनवरी 2020 तक चलेगी। इस ट्रेन में साधारण कोच 5, स्लीपर कोच 8, थर्ड एसी 5 कोच और सेकंड एसी का एक कोच और दो पार्सलकोच होंगे। 

chat bot
आपका साथी