World Physiotherapy Day : कानपुर के फिजियो अभिषेक खिलाडिय़ों का दर्द चंद मिनटों में कर देते छूमंतर

Special on World Physiotherapy Day एशियाई खेलों में बतौर फिजियो रहे अभिषेक हेपकीडो खिलाड़ी संजय क्रिकेटर सौम्या सिंह कृष्ण मोहन नेशनल बैंडमिंटन खिलाड़ी अनुज गौतम व नेशनल हैंडबाल खिलाड़ी राजकिशोर के कॅरियर को संवारने में योगदान दे चुके हैं।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 04:39 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 04:39 PM (IST)
World Physiotherapy Day : कानपुर के फिजियो अभिषेक खिलाडिय़ों का दर्द चंद मिनटों में कर देते छूमंतर
खिलाड़ी की फिजियो करते डाक्टर अभिषेक बाजपेई

कानपुर (अंकुश शुक्ल)। फिजियोथेरेपी के जरिए खिलाडिय़ों को दर्द से मुक्त करने में शहर के फिजियो डा. अभिषेक कई वर्षों से योगदान देते आ रहे हैं। ऐसे ही आॢथक रूप से कमजोर प्रतिभावान खिलाडिय़ों को निश्शुल्क फिजियोथेरेपी के जरिए संवारने का काम फिजियो डा. अभिषेक बाजपेयी बखूबी करते आ रहे हैं। उनकी इस लगन के चलते उन्हेंं कई बार सम्मानित किया जा चुका है। वे खिलाडिय़ों को लेजर थेरेपी, किसेनियो टैपिंग, शोल्डर व्हील, इंफारेड लैंप के जरिए एल्बो, कंधे की इंजरी से खिलाडिय़ों को लाभ पहुंचा रहे हैं। संक्रमण काल में पोस्ट कोविड मरीजों को भी उन्होंने निश्शुल्क थेरेपी का गुरुमंत्र दिया।

केस एक : राष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ी राजकिशोर के कंधे में चोट लगी थी। आॢथक रूप से कमजोर होने के कारण डा. अभिषेक ने उनका सोल्डर मोबिलाइजेशन कर उन्हेंं फिट करने में अहम योगदान दिया। जिसके बाद राजकिशोर ने नेशनल प्रतियोगिता में जौहर दिखाया। केस दो : क्रिकेटर कृष्ण मोहन की मैच के दौरान कालर बोन टूट गई थी। जिसका आपेरशन कराने के साथ निश्शुल्क फिजियो देकर फिर से खेलने लायक बनाया। जिसके बाद कृष्ण मोहन ने अंडर-19 ट्रायल में छाप छोड़ी। केस तीन : संक्रमण काल में फिजियो डा. अभिषेक ने लगभग 50 से ज्यादा खिलाडिय़ों को फिट रखने के लिए निश्शुल्क फिजियो के टिप्स दिए। जिसके कारण खिलाड़ी लंबे समय तक मैदान से दूर रहने के बाद भी फिट रहे।

इन खिलाडिय़ों को किया दर्द से मुक्त : एशियाई खेलों में बतौर फिजियो रहे अभिषेक हेपकीडो खिलाड़ी संजय, क्रिकेटर सौम्या सिंह, कृष्ण मोहन, नेशनल बैंडमिंटन खिलाड़ी अनुज गौतम व नेशनल हैंडबाल खिलाड़ी राजकिशोर के कॅरियर को संवारने में योगदान दे चुके हैं। वे कई क्रिकेटर व नेशनल खिलाडिय़ों को भी फिटनेस का गुरुमंत्र देते हैं। बेस्ट फिजियो का अवार्ड वर्ष 2019 में मिल चुका है।

chat bot
आपका साथी