गैंगस्टर मामले में सपा एमएलसी कमलेश पाठक की औरैया कोर्ट में हुई पेशी

दोहरे हत्याकांड में 16 मार्च से सेंट्रल जेल आगरा में निरुद्ध हैं दो अन्य साथियों के साथ लाया गया कोर्ट।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:49 PM (IST)
गैंगस्टर मामले में सपा एमएलसी कमलेश पाठक की औरैया कोर्ट में हुई पेशी
गैंगस्टर मामले में सपा एमएलसी कमलेश पाठक की औरैया कोर्ट में हुई पेशी

औरैया, जेएनएन। बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड में सेंट्रल जेल आगरा में 16 मार्च से निरुद्ध सपा एमएलसी कमलेश पाठक व दो अन्य आरोपितों को बुधवार को औरैया कोर्ट में पेश किया गया। वहां तीनों को गैंगस्टर मामले में निरुद्ध करने की न्यायिक कार्रवाई पूरी की गई। इस दौरान कचहरी में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

अभी तक वीडियो कांफ्रेंसिंग से चल रही थी पेशी

शहर के मोहल्ला नारायनपुर स्थित पंचमुखी मंदिर परिसर में 15 मार्च को वकील मंजुल चौबे व उनकी बहन साधना की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सपा एमएलसी कमलेश पाठक, उनके भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष पाठक, रामू पाठक समेत 11 लोग आरोपित हैं। उनके विरुद्ध पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र प्रस्तुत किया है। जिला प्रशासन ने सभी आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। कोरोना संक्रमण के चलते अब तक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनकी पेशी कराई जा रही थी।

पांच माह बाद अदालत में पेश किया गया

करीब पांच माह बाद बुधवार को गैंगस्टर मामले में बुधवार को आगरा से कमलेश पाठक तथा साथ में बंद राजेश शुक्ला व आशीष दुबे को विशेष न्यायाधीश अर्चना तिवारी की अदालत में पेश किया गया। तीनों पर गैंगस्टर मामले का वारंट तामील कर अगली तिथि 18 सितंबर तय की गई है। अन्य जेलों में निरुद्ध उनके सहयोगी आरोपितों पर पहले ही गैंगस्टर वारंट की न्यायिक कार्रवाई पूरी हो चुकी है। कमलेश पाठक की ओर से वकील सुनील दुबे ने पक्ष रखा। पेशी के बाद निकलते वक्त स्वजन व समर्थकों ने उनसे मुलाकात की।  

chat bot
आपका साथी