सपा नेता ने जाजमऊ पुल पर व्यापारियों और कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, सरकार के रेवेन्यू मैनेजमेंट को बताया फेल

सूचना प्रौद्योगिकी व कौशल विकास मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा ने सपा की तैयारियों पर डाला प्रकाश बोले कि सरकार अपने ही अधिकारियों पर विश्वास नहीं कर रही अगले 100 दिनों मे प्रदेश के सभी जिलों का दौरा कर समस्याओं को समझने का करेंगे प्रयास

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 10:50 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 10:50 AM (IST)
सपा नेता ने जाजमऊ पुल पर व्यापारियों और कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, सरकार के रेवेन्यू मैनेजमेंट को बताया फेल
जाजमऊ पुल पर पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा का स्वागत करते समाजवादी पार्टी और व्यापार मंडल के नेता

कानपुर, जेएनएन।समाजवादी पार्टी की सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी व कौशल विकास मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा ने कहा कि सपा की रोजगार, किसान, उद्योग को लेकर अलग स्तर पर तैयारी चल रही है और सरकार आने पर पहले ही दिन से इन पर काम जनता को दिखेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी समस्या यह है कि सरकार का कैश और रेवेन्यू मैनेजमेंट ठीक नहीं है, जब तक वह ठीक नहीं होगा तब तक पैसा नहीं आएगा। हालात तो यहां तक खराब हैं कि अगले तीन-चार माह में वेतन और पेंशन की समस्या भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि चाहे घर हो या सरकार जब पैसा आता है तभी उसे खर्च किया जाता है यह सभी जानते हैं लेकिन यहां कैश फ्लो ठीक नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपने ही अधिकारियों पर विश्वास नहीं कर रही है इसलिए ब्यूरोक्रेसी से उसे सही फीडबैक नहीं मिल रहा है। उरई, जालौन, व झांसी जाते समय जाजमऊ पुल पर समाजवादी पार्टी के नेताओं और व्यापारियों से मिले। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के अलग-अलग हिस्से में जो मुद्दे हैं उन्हेंं समझने का प्रयास कर रहे हैं। कई जिलों का दौरा कर चुके हैं और अगले 100 दिनों में वह प्रदेश के सभी जिलों में जाकर वहां की समस्याओं को समझने का प्रयास करेंगे। 

chat bot
आपका साथी