होमगार्डों के हाथ में होगा स्मार्ट डंडा, दर्ज करेगा उनकी हाजिरी, बदमाशों को देगा जोर का झटका

डंडे के हत्थे को छोड़कर पूरे हिस्से में विद्युत सुचालक धातु के साथ पॉलीमर का किया गया है प्रयोग।

By AbhishekEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 01:23 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 05:54 PM (IST)
होमगार्डों के हाथ में होगा स्मार्ट डंडा, दर्ज करेगा उनकी हाजिरी, बदमाशों को देगा जोर का झटका
होमगार्डों के हाथ में होगा स्मार्ट डंडा, दर्ज करेगा उनकी हाजिरी, बदमाशों को देगा जोर का झटका

कानपुर, [श्रीनारायण मिश्र]। आने वाले दिनों में संभव है कि होमगार्डों के हाथ में ऐसा डंडा हो, जो उनकी हाजिरी दर्ज कर ले। वे कहां ड्यूटी कर रहे हैं, यह भी बता दे। होमगार्डों की निगरानी करने वाला यह स्मार्ट डंडा बदमाशों को जोर का झटका भी देने में सक्षम है। जी हां खास तरह के इस डंडे को कानपुर की हंस एनर्जी कंपनी ने तैयार किया है। लखनऊ में हुए डिफेंस एक्स्पो में यह डंडा काफी चर्चा में रहा था। पुलिस इसका प्राइमरी ट्रायल कर रही है, वहीं महानिदेशक होमगार्ड ने भी कंपनी से संपर्क किया है। जल्द ही इस संबंध में करार हो सकता है।

कंपनी ने दिया है स्मार्ट बेटन का नाम

कंपनी ने इस डंडे को स्मार्ट बेटन नाम दिया है। असल में यह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जिसमें हत्थे को छोड़कर पूरे हिस्से में विद्युत सुचालक धातु के साथ पॉलीमर का प्रयोग किया गया है। हत्थे में बायोमीट्रिक डिवाइस और जीपीएस लगाई गई है। जैसे ही व्यक्ति डंडे को हाथ में लेगा, क्षेत्र और उसकी सूचना सर्वर पर पहुंच जाएगी। यानी जिसके हाथ में डंडा होगा, उसकी हाजिरी लग जाएगी और यह भी पता लग जाएगा कि वह कहां ड्यूटी कर रहा है। ड्यूटी स्थान से हटने या छोडऩे पर स्मार्ट डंडा यह सूचना भी कंट्रोल रूम तक पहुंचा देगा।

स्मार्ट बेटन के फीचर्स

-दो तरह के हैं, एक की लंबाई फिक्स है, दूसरे को छोटा-बड़ा सकते हैं

-निर्धारित स्थान पर पहुंचने पर ही हाजिरी दर्ज होगी। ड्यूटी क्षेत्र से बाहर जाने पर अलर्ट भेज देगा

-तेज बिजली का झटका देता है, लेकिन घातक नहीं है

-सामान्य डंडे की रिचार्जेबल लिथियम आयन बैट्री तीस दिन और स्मार्ट डंडे की सात दिन का बैकअप देती है

-डंडे छेड़छाड़ करने पर अलर्ट जारी होगा, 45 दिन का डेटा सेव करेगा

- हाजिरी दैनिक व साप्ताहिक, किसी भी मोड पर हो सकती है।

इनका ये है कहना

इस स्मार्ट बेटन में कई फीचर्स हैं और कई सॉफ्टवेयर डिमांड के अनुसार डाले जा सकते हैं। उसी आधार पर इसकी कीमत तय होती है। कई देशों में इस तरह के डंडे इस्तेमाल होते हैं। होमगार्ड महानिदेशक समेत कई अधिकारियों ने इसे लेकर संपर्क किया है। पुलिस में कई जगह प्राइमरी ट्रायल चल रहे हैं। जल्द ही आर्डर की उम्मीद है।

-गौरव पिलानिया, निदेशक हंस एनर्जी 

chat bot
आपका साथी