कानपुर में एप से बुक कराएं कार पार्किंग, 13 सेंसर युक्त स्मार्ट पार्किंग की कारगिल पार्क से होगी शुरुआत

कानपुर शहर में 29 दो पहिया वाहन और 13 चार पहिया वाहनों की 42 सेंसर युक्त पार्किंग बनाने का ठेका महिंद्रा टेक कंपनी के पास है इसमें 13 स्थल पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। आम लोगों की सहूलियत के लिए 400 स्थानों पर डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 07:56 AM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 07:56 AM (IST)
कानपुर में एप से बुक कराएं कार पार्किंग, 13 सेंसर युक्त स्मार्ट पार्किंग की कारगिल पार्क से होगी शुरुआत
कानपुर में स्मार्ट पार्किंग की सुविधा मिलेगी।

कानपुर, जेएनएन। स्मार्ट पार्किंग के लिए शहर में 42 स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं। शुरुआत कारगिल पार्क से किए जाने की तैयारी है। दो-दिन में इसे शुरू भी कर दिया जाएगा।

स्मार्ट सिटी मिशन में स्मार्ट पार्किंग का भी निर्माण तकरीबन डेढ़ साल पहले हुआ था। महिंद्रा टेक कंपनी को पांच करोड़ रुपये में 42 सेंसर युक्त पार्किंग बनाने का ठेका दिया गया था। इसमें फूलबाग को छोड़कर शेष का काम पूरा हो चुका है। योजना में दोपहिया वाहनों के लिए 29 और चार पहिया वाहनों के लिए 13 सेंसर युक्त स्मार्ट पार्किंग स्थलों का निर्माण किया गया है। आम लोगों को पार्किंग की सही जानकारी देने के लिए 400 स्थानों पर डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए गए हैं।

पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस और नगर निगम साथ मिलकर स्मार्ट पाॄकग को साकार करने जा रहा है। दो-तीन दिन में प्रयोग के तौर पर कारगिल पार्क से इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। हालांकि दैनिक जागरण द्वारा जब यहां के हालात देखे गए तो राजीव वाटिका का सेंसर बोर्ड सक्रिय मिला, जबकि कारगिल पार्क का सेंसर बोर्ड बंद था।

यहां होगी दोपहिया वाहनों की स्मार्ट पार्किंग : नगर निगम मुख्यालय, मधुराज नॄसगहोम, द्विवेदी अस्पताल, रतनदीप अस्पताल, पालीवाल मेडिकेयर, भार्गव हास्पिटल, केपीएम, गेस्ट्रोलीवर, आरएसपीएल, कृष्णा टावर, सिटी सेंटर, सब्जीमंडी ओ ब्लाक, अस्थाना टावर, आकाश इंस्टीट्यूट, कल्पना प्लाजा, परिणय गेस्ट हाउस, चौधरी मैरिज लान ई ब्लाक, नसीमाबाद, मिक्की हाउ के ब्लाक, सोसायटी मोटर्स, सीएमएस दूधमंडी, राजीव वाटिका, कारगिल पार्क,लाजपत भवन व अन्य।

यहां पर होगी चार पहिया वाहनों की पार्किंग और क्षमता : नगर निगम मुख्यालय (16), कारगिल पार्क (78), लाजपत भवन (56), तुलसी उपवन (6), गुलाब सिंह बियर बार (23), राजीव वाटिका (27), सोमदत्त प्लाजा (74), पद्मा टावर (14), मर्चेंट चैंबर (22), सर्वोदय नगर (19), फूलबाग (65)

एप से घर बैठे मिलेगी जानकारी : स्मार्ट पार्किंग सेंसर युक्त होगी। हर पाॄकग में वाहनों की संख्या व स्थान नियत होंगे। सेंसर से ये पता चल जाएगा कि पार्किंग में कितने वाहन हैं और कितनी जगह खाली है। स्मार्ट सिटी की वेबसाइट व एप से इसकी जानकारी हो जाएगी। घर बैठे ही पार्किंग बुक करने की सुविधा भी मिलेगी। स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में स्थिति अपडेट होती रहेगी।

बर्सिलोना से मंगाए गए थे सेंसर : स्मार्ट पार्किंग के लिए जो सेंसर लगाए गए हैं, वह स्पेन के बर्सिलोना से मंगाए गए हैं। इन्हें जमीन से 1.5 फीट नीचे लगाया गया है, ताकि जलभराव की स्थिति में भी काम करते रहें।

chat bot
आपका साथी