कानपुर के ग्रीनपार्क में खिलाड़ियों को दी जा रही स्किल ट्रेनिंग, बाक्सिंग जैसे कई खेलों में हो रहे अभ्यस्थ

स्टेडियम में खिलाड़ियों को उनकी खामियों पर काम कराने के साथ उनकी खूबियों से दूसरे खिलाड़ियों को सीख लेने की सीख दी जा रही है। इसी प्रकार क्रिकेट में कोच अमित पाल क्षेत्ररक्षण सत्र के माध्यम से युवा क्रिकेटरों को प्रशिक्षित करने में जुटे हुए हैं।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 03:49 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 03:49 PM (IST)
कानपुर के ग्रीनपार्क में खिलाड़ियों को दी जा रही स्किल ट्रेनिंग, बाक्सिंग जैसे कई खेलों में हो रहे अभ्यस्थ
ग्रीनपार्क की खबर से संबंधित सांकेतिक फोटाे।

कानपुर, जेएनएन। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीनपार्क लंबे अंतराल के बाद खेल व खिलाड़ियों से गुलजार हुआ। स्टेडियम की बाक्सिंग रिंग में कोच द्वारा खिलाड़ियों का स्किल प्रशिक्षण देकर उनके कौशल को निखारने की पहल चलती रही। खिलाड़ियों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पंचिंग व कदमताल का अभ्यास किया। खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए तैयार करने के लिए रिंग में तैयारियां चलती रहीं। परमट निवासी काेच सुनील कुमार खिलाड़ियों की फिटनेस को दुरुस्त रखने के साथ उनके प्रदर्शन को भी परख रहे हैं। वे सीनियर खिलाड़ियों को उनके योग्यता के आधार विपक्षी खिलाड़ी को नाक आउट करने का कड़ा अभ्यास करा रहे हैं। वहीं, जूनियर वर्ग के बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ियों को बाक्सिंग में जरूरी कदमताल और पंचिंग की बारीकियों से परिचित कराने में जुटे रहते हैं। आनलाइन प्रशिक्षण देना शुरू किया। सुबह व शाम के सत्र में खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट के साथ पंचिंग, इंजरी व कदमताल व शैडो बाक्सिंग की बारीकियों से परिचित कराया गया। कोच सुनील खिलाड़ियों को टास्क देकर हेड व फेस पंचिंग करने के टिप्स व प्रतिद्वंद्वी की आंखों की गतिविधियों का खेल में पड़ने वाले प्रभाव का महत्व समझाते। स्टेडियम में खिलाड़ियों को उनकी खामियों पर काम कराने के साथ उनकी खूबियों से दूसरे खिलाड़ियों को सीख लेने की सीख दी जा रही है। इसी प्रकार क्रिकेट में कोच अमित पाल क्षेत्ररक्षण सत्र के माध्यम से युवा क्रिकेटरों को प्रशिक्षित करने में जुटे हुए हैं। स्किल प्रशिक्षण से खिलाड़ियों में खुशी का माहाैल है। 

chat bot
आपका साथी