दो हजार से डेढ़ लाख तक चांदी के लक्ष्मी-गणेश

सोने में 20 ग्राम से ऊपर की मूर्तिया आर्डर देने पर ही बन रहीं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Nov 2021 01:56 AM (IST) Updated:Mon, 01 Nov 2021 01:56 AM (IST)
दो हजार से डेढ़ लाख तक चांदी के लक्ष्मी-गणेश
दो हजार से डेढ़ लाख तक चांदी के लक्ष्मी-गणेश

जागरण संवाददाता, कानपुर : दीपावली पर हर घर में लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों का पूजन होता है। सड़कों पर लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों की दुकानें सजी नजर आने लगी हैं। इसके साथ ही धनतेरस और दीपावली के दिन लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों की बिक्री के लिए सराफा बाजार में भी चांदी और सोने के लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां आ चुकी हैं। चांदी में दो हजार रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक की मूर्तियां शोरूम में ही मिल रही हैं। हालांकि सोने में 20 ग्राम से ऊपर की मूर्तियां आर्डर देने पर बन रही हैं। इसमें 25 लाख रुपये तक की मूर्तियां बनवाई जा चुकी हैं।

दीपावली के कुछ दिन ही बचे हैं। बाजार में त्योहार की गर्माहट साफ महसूस होने लगी है। सराफा बाजार में इस समय चांदी में दो हजार रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक की मूर्तियां मिल रही हैं। दो हजार रुपये वाली लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां 20 ग्राम की हैं वहीं ये मूर्तियां 50 ग्राम, 100 ग्राम, 200 ग्राम, 250 ग्राम, 500 ग्राम, एक किलो और डेढ़ किलो की भी हैं। कारोबारी भूपेंद्र गर्ग के मुताबिक कोल्हापुर से हल्की मूर्तियां आती हैं। ये अंदर से खोखली होती हैं, इसलिए कम वजन में भी बड़ी नजर आती हैं। दूसरी ओर जयपुर और राजकोट से ठोस मूर्तियां आती हैं। ये ठोस मूर्तियां आठ हजार से डेढ़ लाख रुपये के बीच की हैं। इसमें 95 फीसद शुद्धता रहती है। चांदी में एंटीक के नाम से मूर्तियां आती हैं, इन्हें आक्साइड केमिकल से काला किया जाता है। सराफा कारोबारी पुष्पेंद्र अग्रवाल के मुताबिक सोने की मूर्तियों में 20 ग्राम तक की मूर्तियां तुरंत बनी मिल रही हैं। इनकी कीमत करीब एक लाख रुपये है। हालांकि इसके ऊपर के भार की मूर्तियों को आर्डर देकर बनवाया जाता है।

chat bot
आपका साथी