फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी वाली पोस्ट से सिख समाज में उबाल, पुलिस कर रही तलाश Kanpur News

एसपी से शिकायत के बाद नजीराबाद थाने में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की गई है।

By AbhishekEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 04:37 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 04:37 PM (IST)
फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी वाली पोस्ट से सिख समाज में उबाल, पुलिस कर रही तलाश Kanpur News
फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी वाली पोस्ट से सिख समाज में उबाल, पुलिस कर रही तलाश Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर शाहीनबाग में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को लंगर कराने के मामले में फेसबुक पर की गई एक पोस्ट को लेकर सिख समाज में आक्रोश है। सिख समाज के लोगों ने एसएसपी से मिलकर और संबंधित पोस्ट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का अनुरोध किया। मामले में थाना नजीराबाद में मुकदमा दर्ज करने के पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पिछले दिनों शाहीनबाग में प्रदर्शनकारियों को सिख समाज के लोगों ने लंगर कराया था, जिसे लेकर सोशल साइट पर खूब चर्चाएं हुई थी। सौरभ बाजपेयी नाम के एक फेसबुक अकाउंट में इस घटना को लेकर सिख समाज पर कुछ टिप्पणी की गई। यह पोस्ट 16 जनवरी की शाम 7.10 बजे की है। इसे लेकर शहर के सिख संगठनों में गुस्सा था। गुरुद्वारा भाई बन्नो साहब के मोकम सिंह नेतृत्व में युवा सिख मोर्चा के कंवलजीत सिंह मानू, यूपी सिख एसोसिएशन के हरजीत सिंह, सिख कल्याण समिति के हरप्रीत सिंह बब्बर, उजमा सोलंकी आदि सिख नेता एसएसपी अनंतदेव से मिले और फेसबुक पर सौरभ बाजपेयी की पोस्ट को लेकर आक्रोश जाहिर किया।

एसएसपी ने पूरा मामला सुना और थाना नजीराबाद से मुकदमा दर्ज कर जांच साइबर सेल से कराने का आदेश दिया। थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर सौरभ बाजपेयी को नामजद करते हुए धारा 295 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 67ए के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। थाना पुलिस ने बताया कि पोस्ट करने वाले की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी