Janmashtami Special: शादी, जन्मदिन व वर्षगांठ पर अचरज में डालती है मनोज की अनोखी कृष्ण भक्ति

कानपुर के काकादेव के रहने वाले मनोज वर्ष 2013 से अबतक तीन हजार से लड्डू गोपाल उपहार में बांट चुके हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 03:42 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 03:42 PM (IST)
Janmashtami Special: शादी, जन्मदिन व वर्षगांठ पर अचरज में डालती है मनोज की अनोखी कृष्ण भक्ति
Janmashtami Special: शादी, जन्मदिन व वर्षगांठ पर अचरज में डालती है मनोज की अनोखी कृष्ण भक्ति

कानपुर, जेएनएनबेटियों की शादी, जन्मदिन या वैवाहिक वर्षगांठ, इनकी हर खुशी के साक्षी नंदलाल लड्डू गोपाल होते हैं। शहर में अब तक तीन हजार से ज्यादा लड्डू गोपाल की प्रतिमाएं उपहार स्वरूप बांट चुके हैं मनोज सिंह सेंगर। वह कृष्णभक्ति का प्रसार अनोखे अंदाज में कर रहे हैं। जन्माष्टमी में अधिक से अधिक लोगों तक लड्डू गोपाल पहुंचाने में जुटे हुए हैं।

काकादेव में रहने वाले मनोज शहर के साथ आसपास के जिलों में अपनी अनोखी कृष्ण भक्ति के कारण खूब चर्चित हैं। वे जिस किसी की भी खुशी में शामिल होने जाते, उपहार स्वरूप उसे लड्डू गोपाल की प्रतिमा भेंट करते हैं। साथ ही बाल गोपाल की भक्ति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।

मनोज ने बताया कि वर्ष 2013 में उन्हें उपहार स्वरूप लड्डू गोपाल मिले थे। घर के पूजन स्थल पर स्थापित करने के बाद से खुशियों की बयार आ गई। इसके बाद अधिक से अधिक घरों तक खुशियां बिखेरने की ठान ली। तब से हर शुभ अवसर पर लोगों को लड्डू गोपाल देकर खुश रहने का गुरुमंत्र देते हैं। उन्होंने कहा कि खुशी के मौके पर लोग एक-दूजे को बुके देते। जिसे कुछ दिन बाद फेंकना पड़ता है। इससे परे प्रभु को देने से घर देवालय समान बन जाता है। इसके लिए विशेष कारीगरों से पीतल व अष्टधातु के लड्डू गोपाल तैयार करा वितरित करता हूं। इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में मनोज कर्नाटक से बनवाएं सोने के लड्डू गोपाल का पूजन करेंगे।

chat bot
आपका साथी