योग कर दिखाया कोरोना से जंग जीतने का जज्बा

घर मोहल्ले पार्क सरकारी व निजी संस्थानों में हुआ आयोजन।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 02:02 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 02:02 AM (IST)
योग कर दिखाया कोरोना से जंग जीतने का जज्बा
योग कर दिखाया कोरोना से जंग जीतने का जज्बा

जागरण संवाददाता, कानपुर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शहरवासियों ने योग कर तन-मन को स्फूर्त रहने का संदेश दिया। बच्चे, बूढ़े, महिलाओं और नौजवानों ने शारीरिक दूरी का पालन कर योगासन किए। कहीं खुले आसमान के नीचे तो कहीं हाल के अंदर योग कियागया। कोविड संक्रमण की वजह से कई लोगों ने घर से ही इंटरनेट मीडिया माध्यम से आपस में जुड़कर योग क्रियाएं कीं।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के परेड स्थित भवन में योग गुरु विष्णु गुप्ता ने योग कराया। अध्यक्ष डॉ. नीलम मिश्रा, सचिव डॉ. दिनेश सचान उपस्थित रहे। जेसीआइ ब्रह्मावर्त द्वारा आनलाइन योग कराकर क्लब के सदस्यों व स्वजन को जोड़ा गया। जागरण इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित योग कार्यशाला में शिक्षक, छात्र व कर्मचारियों ने योग क्रियाएं की। निदेशक डॉ. दिव्या चौधरी, डॉ. नवीन अरोड़ा, आनंद दीक्षित उपस्थित रहे। कोतवालेश्वर मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने योग किया। कानपुर कन्या महाविद्यालय इंटर कालेज किदवई नगर में एनसीसी के कैडेट्स ने योग का अभ्यास किया। आवास विकास हंसपुरम स्थित वाटर पार्क में योग प्रशिक्षक उमाकांत शुक्ला ने औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, दक्षिण जिलाध्यक्ष वीना आर्या पटेल सहित भाजपा कार्यकर्ताओं को योग कराया। आयुष विभाग व क्रीड़ा भारती द्वारा शहर के दस स्थानों पर योग शिविर आयोजित किए गए। उच्च शिक्षा एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, एमएलएसी अरुण पाठक और क्रीड़ा भारती के क्षेत्र संयोजक संजीव पाठक उपस्थित रहे। महाराजपुर स्थित 32 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने योग व प्राणायाम किया। छावनी रामलीला मैदान में क्रीड़ा भारती व एसएन सेन बालिका इंटर कालेज में योग क्रियाएं आयोजित की गईं। दर्शनपुरवा स्थित सेंट्रल पार्क में रोटरेक्ट और इन्टरेक्ट क्लब द्वारा बच्चों ने योग में हिस्सा लिया। कानपुर क्लब में हुए योग कार्यक्रम में डायरेक्टर संजय गुप्ता और योगाचार्यों ने योग का प्रसार किया। निराला नगर पार्क में संकल्प एवं विकास समिति के सदस्यों ने योग व प्राणायाम किया। अध्यक्ष भूपेश अवस्थी और पंतजलि के मनोज त्रिपाठी ने दीप जलाकर योग क्रियाएं की। भाजपा उत्तर के 14 मंडलों में योग शिविर आयोजित हुए। स्पेशल ओलंपिक और कानपुर ओलंपिक संघ द्वारा आनलाइन योग का आयोजन किया गया। कान्हा श्याम रेंजीडेंसी इंदिरा नगर में योग प्रशिक्षक डाक्टर वीएस राजपूत द्वारा योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। अनूप मुद्रल, दीपक शर्मा, अमृत लाल, नितिन खरे, अनुराग सक्सेना उपस्थित रहे। एलिम्को मुख्यालय में योग शिक्षण सत्र हुआ।

योगाचार्य विपिन पथिक ने योग की उपयोगिता और फायदे के बारे में बताया। महाप्रबंधक ले.कर्नल पीके दुबे, प्रवीण कुमार, अतुल रुस्तगी समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा। एनएसआइ में निदेशक प्रो. नरेंद्र मोहन ने स्टाफ के संग योग किया। उन्होंने मौजूदा हालात में योग करो घर पर रहो का संदेश दिया। एमराल्ड गार्डन सोसाइटी में लोगों ने योग किया। योगाचार्य पुष्पा द्विवेदी, डॉ. बीएन त्रिपाठी कमलेश पाठक, प्रवीण चंद्र द्विवेदी मौजूद रहे।

फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन ने भी योग का अभ्यास किया। फिक्की फ्लो कानपुर की चेयरपर्सन कनिका वैद्य, दीपा अग्रवाल, कमलेश बरवाल समेत अन्य उपस्थित रहे। जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में योगासन किया गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्रीराम, प्रिसिपिल डॉ. संतराम, अनिल कुमार त्रिपाठी, डॉ. बृजेश कटियार समेत अन्य लोग शामिल रहे।

-----------------------

कुछ समय खुद के लिए निकाला

डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, अधिवक्ता, बैंक, रेलवे और कई संस्थानों के कर्मचारियों ने कुछ समय खुद के लिए निकाला। धार्मिक, राजनैतिक, सामाजिक, खेल जगत, व्यापार जगत से जुड़े लोग भी निरोगी रहने के लिए आगे आए। योगाचार्याें ने भी सही तरह से आसन की जानकारी दी। भुजंगासन, मकरासन, भद्रासन, वक्रासन, त्रिकोण आसन, ताड़ासन, वृक्षासन, पवनमुक्तासन, भ्रामरी, कपालभाति, अनुलोम विलोम के बारे में बताया।

-----------------------

क्रिकेटर कुलदीप यादव ने दिया संदेश

क्रिकेटर कुलदीप यादव ने एचबीटीयू के छात्र-छात्राओं और फैकल्टी को योग के सहारे सेहतमंद रहने का संदेश दिया। उन्होंने श्रीलंका से वीडियो जारी करते हुए अधिकारियों को बधाई दी। विश्वविद्यालय के पश्चिमी कैंपस के जिम्नेजियम हॉल में योग विशेषज्ञ नीलम गुप्ता ने योग के फायदे बताए। प्राणायाम, नाड़ी शोधन की जानकारी दी। कुलपति प्रो. समशेर, कुलसचिव प्रो. नीरज सिंह, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. विनोद यादव, डॉ. प्रवीण आदि मौजूद रहे।

ऑनलाइन मनाया योग दिवस

आइआइटी में ऑनलाइन योग दिवस मना। योग प्रशिक्षक डॉ. उर्मिला यादव ने योग क्रियाओं का अभ्यास कराया। निदेशक प्रो. अभय करंदीकर, उप निदेशक प्रो. एस गणेश, डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर्स प्रो. सिद्धार्थ पंडा समेत कई छात्र, फैकल्टी और कर्मचारी जुड़े। चंद्रशेखर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में भी ऑनलाइन योग के अभ्यास किए गए। कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने कहा कि यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का सबसे आसान तरीका है। योग शिक्षक आशीष कुमार ने योग क्रियाएं कराईं। डॉ. खलील खान, डॉ. संजीव सचान, डॉ. सीबी गंगवार आदि शामिल हुए।

................

नियमित योग करें व स्वस्थ जीवनशैली को अपनाएं: सतीश महाना

कानपुर : नियमित योग करें और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाएं। सोमवार को यह बातें मुख्य अतिथि औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहीं। वह छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी को संबोधित कर रहे थे। यहां उपस्थित विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने कहा कि जल्द ही विवि के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ साइंसेस विभाग में योग व आयुष से संबंधित नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। कार्यक्रम में डा.वंदना पाठक, डा.अनिल यादव, डा.प्रवीण कटियार आदि उपस्थित रहे। (वि.)

................

योग से तनाव, अनिद्रा दूर होती

कानपुर : योग से तनाव व अनिद्रा दूर होती है। यह बात सेवा भारती द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में सोमवार को आयोजित योग दिवस पर डा. विजय प्रकाश त्रिपाठी ने कही। इस मौके पर प्रांत प्रचारक श्रीराम, डॉ. रामाश्रय, मुकेश पालीवाल, जगदीश त्रिपाठी रहे।

chat bot
आपका साथी