जीएसवीएम मेडिकल कालेज कैंपस का जल्द बदलेगा नजारा, यहां बनेगा शापिंग माल

कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कालेज स्थित जर्जर कापरेटिव परिसर में शापिंग माल का निर्माण जल्द कराया जाएगा इसके लिए तत्कालीन प्राचार्य ने शासन को सात करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था। बैंक एवं पोस्ट आफिस यहां शिफ्ट हो जाएंगे।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 07:51 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:51 AM (IST)
जीएसवीएम मेडिकल कालेज कैंपस का जल्द बदलेगा नजारा, यहां बनेगा शापिंग माल
जीएसवीएम मेडिकल कालेज में शापिंग माल की सौगात।

कानपुर, जेएनएन। जीएसवीएम मेडिकल कालेज में जर्जर कापरेटिव परिसर की जगह आधुनिक सुविधाओं से लैस मिनी शापिंग माल जल्द बनेगा, जहां हर ब्रांड की दुकानें होंगी। ओपेन लान और कैफेटेरिया भी होगा। सीनियर-जूनियर रेजीडेंट और मेडिकल छात्र-छात्राएं शाम को एक साथ बैठ कर काफी की चुस्कियां ले सकेंगे।

मेडिकल कालेज की स्थापना के बाद यहां कापरेटिव परिसर बनाया गया था। जहां चाय-नाश्ते की दुकानें, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान, नाई एवं किराना की दुकानें हैं। रखरखाव न होने की वजह से परिसर में बने भवन जर्जर हो गए हैं। इसकी जानकारी मिलने पर मेडिकल कालेज के तत्कालीन प्राचार्य प्रो. आरबी कमल ने कापरेटिव परिसर का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया था।

प्रस्ताव शासन को भेजा, जल्द मिलेगी अनुमति : आरबी कमल ने वहां की स्थिति देखने के बाद मेडिकल कालेज के जूनियर इंजीनियर (जेई) अरविंद कुमार को जर्जर परिसर का ध्वस्तीकरण कराकर मिनी शापिंग माल बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार कराने का निर्देश दिया था। प्रस्ताव तैयार होने के बाद शासन को भेजा गया था। इसकी सैद्धांतिक अनुमति मिल चुकी है। बजट आवंटन भी जल्द होने की उम्मीद है।

सात करोड़ रुपये होंगे खर्च : मिनी शापिंग माल का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड से तैयार कराया गया है। इसके निर्माण में सात करोड़ रुपये खर्च होंगे।

बैंक व पोस्ट आफिस भी होंगे शिफ्ट : मिनी शापिंग माल बनने के बाद बैंक एवं पोस्ट आफिस यहां शिफ्ट हो जाएंगे। अभी कालेज की दो अलग-अलग बिल्डिंगों में बैंक और पोस्ट आफिस चल रहे हैं।

शापिंग माल पर एक नजर

07 करोड़ रुपये का प्रस्ताव।

01 मंजिल होगा भवन (भूतल एवं प्रथम तल)

17 दुकानें होंगी।

01 कैफेटेरिया।

01 लान होगा।

chat bot
आपका साथी