मंधना में वसूली कर रहे फर्जी नगर निगम इंस्पेक्टर को दुकानदारों ने पकड़ा

शक होने पर आरोपित को पकड़कर मंधना चौकी ले गए व्यापारी।

By AbhishekEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 01:56 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 05:18 PM (IST)
मंधना में वसूली कर रहे फर्जी नगर निगम इंस्पेक्टर को दुकानदारों ने पकड़ा
मंधना में वसूली कर रहे फर्जी नगर निगम इंस्पेक्टर को दुकानदारों ने पकड़ा

कानपुर, जागरण संवाददाता। शुक्रवार को मंधना में नगर निगम का फर्जी इंस्पेक्टर बनकर पालीथीन उपयोग कर रहे दुकानदारों से रौब गांठकर वसूली कर रहे अधेड़ को लोगों ने शक होने पर पकड़ लिया। इसके बाद उसे मंधना चौकी ले गए जहां पूछताछ में उसने खुद को फर्जी होना बताया।
मंधना में पूर्वाह्न 11 बजे राहत हुसैन निवासी मक्का मस्जिद जाजमऊ चकेरी खुद को नगर निगम का इंस्पेक्टर बताकर दुकानों में प्रतिबन्धित पालीथीन की चेकिंग कर रहा था। उसने प्रतिबन्धित पालीथीन का उपयोग कर रहे मंधना बाजार के पास से एक दुकानदार से इसके बदले 17 सौ रुपये भी वसूल लिए। शक होने पर व्यापार मंडल के सदस्यों ने परिचय पूछा और उसे मंधना चौकी ले आए। जहा कड़ाई से पुछताक्ष में उसने खुद के फर्जी इंस्पेक्टर होने की बात कबूली।
रौब दिखाकर करता था वसूली
पकड़ा गया राहत हुसैन हमेशा एक अफसर की तरह कपड़े पहनकर रौब से बात करता था। आरोपित ने शहर में कई जगह ऐसी ही वसूली की बात कबूली है। राहत हुसैन ने बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं, जिनके भरण पोषण के लिए उसने यह रास्ता चुना।

chat bot
आपका साथी