चित्रकूट में सिपाहियों पर जानलेवा हमला करने वाले नौ को जेल, अवैध खनन रोकने पर बोला था धावा

अवैध खनन की सूचना पर सिपाही पंकज कुमार यादव दीपक विश्वकर्मा व नरेंद्र सिंह दो बाइक में पहुंचकर वीडियोग्राफी करने लगे तभी माफिया के गुर्गों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। हमलावरों ने पुलिस बुलाने वाले ग्रामीणों को भी मारापीटा था।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 07:56 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 07:56 PM (IST)
चित्रकूट में सिपाहियों पर जानलेवा हमला करने वाले नौ को जेल, अवैध खनन रोकने पर बोला था धावा
पहाड़ी थाना पुलिस की हिरासत में सिपाहियों पर हमला करने वाले आरोपित।

चित्रकूट, जेएनएन। पहाड़ी थानाक्षेत्र के ओरा गांव में अवैध खनन रोकने गई पुलिस पर हमला करने वाले खनन माफिया के नौ गुर्गों को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया। हमले में घायल सिपाही पंकज यादव ने 38 नामजद समेत 58 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जेल भेजे गए नौ हमलावरों को पुलिस ने बुधवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। बाकी फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं।  

पहाड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार मिश्रा ने बताया, ओरा गांव के पास बागै नदी में सिपाहियों के साथ मारपीट करने के मामले में नौ आरोपितों बांदा के कमासिन थानांतर्गत ममसी खुर्द गांव निवासी सत्यनारायण यादव पुत्र कोदूराम यादव, लवकुश पुत्र कृष्ण पाल, बृजेंद्र कुमार पुत्र धनराज, रामप्रकाश पुत्र राधेश्याम, रुद्र पुत्र राधेश्याम, गोरेलाल पुत्र शिवराम, सत्यनारायण पुत्र देशराज व जानकी पुत्र ननकू और इसी थानाक्षेत्र के कुम्हेढ़ा निवासी सुशील पुत्र चुनकन को जेल भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी के साथ ही एसआइ जनार्दन प्रताप सिंह, प्रभुनाथ सिंह यादव व राजेश कुमार यादव, हेड कांस्टेबल मधुसूदन पाठक, महिला कांस्टेबल निधि यादव, ज्योति सरवइया, शिवानी सेंगर, सिपाही प्रदीप कुमार, प्रवीण पांडेय, अनिकेत, विनोद कुमार, लल्लू प्रसाद,  प्रद्युम्न पटेल, मोहित कुमार, अमित कुमार, पवन राजपूत, आशीष व प्रमोद कुमार ने आरोपितों को पकड़ा।  

यह था मामला: पहाड़ी थाना के ओरा में बागै नदी में बुधवार सुबह पांच बजे माफिया बालू का अवैध खनन करा रहे थे। दर्जनों बैलगाड़ी में बालू लादकर नदी के दूसरे छोर बांदा जिले के ममसी खुर्द ले जा रहे थे। अवैध खनन की सूचना पर सिपाही पंकज कुमार यादव,  दीपक विश्वकर्मा व नरेंद्र सिंह दो बाइक में पहुंचकर वीडियोग्राफी करने लगे, तभी माफिया के गुर्गों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। हमलावरों ने पुलिस बुलाने वाले ग्रामीणों को भी मारापीटा था।  

chat bot
आपका साथी