औरैया में पकड़े गए अंतरजनपदीय गिरोह के सात सदस्य, चोरी की नकदी व जेवरात हुए बरामद

एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि सोमवार की रात कोतवाली निरीक्षक शशांक राजपूत पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। तभी सूचना मिली की घरों व दुकानों में सेंध लगाकर चोरी करने वाला गिरोह ग्यादीन डिग्री कालेज के पास चोरी की योजना बना रहा है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 05:42 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 05:42 PM (IST)
औरैया में पकड़े गए अंतरजनपदीय गिरोह के सात सदस्य, चोरी की नकदी व जेवरात हुए बरामद
पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए अंतरजनपदीय गिरोह के सदस्य।

औरैया, जेएनएन। बिधूना कोतवाली के ग्यादीन डिग्री कालेज के पास चोरी की योजना बनाते हुए पुलिस ने अंतरजनपदीय गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से असलहा बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह लोग आसपास के जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया है। 

एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि सोमवार की रात कोतवाली निरीक्षक शशांक राजपूत पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। तभी सूचना मिली की घरों व दुकानों में सेंध लगाकर चोरी करने वाला गिरोह ग्यादीन डिग्री कालेज के पास चोरी की योजना बना रहा है। जिस पर कोतवाल मौके पर पहुंच गए और घेरेबंदी कर ली। पुलिस को आते देख आरोपित मौके से भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर मौके से सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के नाम सुखदेव पुत्र मांगे लाल निवासी मारवाडी थाना एरवाकटरा, अभिषेक उर्फ सोनू पुत्र गोविंद सिंह निवासी कुकरकाट थाना एरवाकटरा, हाकिम सिंह पुत्र किशन लाल सिंह निवासी धनुपुरा थाना कादरचौक जनपद बदायूं, बृजेश कुमार पुत्र मांगी लाल निवासी आदर्श नगर कस्बा बिधूना, नेतराम पुत्र रामस्वरूप निवासी धनुपुरा थाना कादरचौक जिला बदायूं, मुकेश कुमार पुत्र सुखदेव निवासी आदर्श नगर बिधूना व रमेश पुत्र स्व. बाबूराम निवासी धनुपुरा थाना कादरचौक जिला बदायूं है। पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से दो तमंचा व 20 कारतूस बरामद हुए हैं। इसके अलावा चोरी किए जाने में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण बरामद हुए हैं।

बरामद हुआ सामान :  दो तमंचा व 20 कारतूस   नकब लगाने से संबंधित लोहे की चार राड  एक कटर  तीन लोहा काटने की आरी   एक रेती  10 लोहा काटने के ब्लेड  एक लकडी काटने की आरी   एक वायर कटर   एक प्लास, एक बडा पेचकस तथा तीन नुकीले छोटे बडे लोहे के औजार   दो किलो 350 ग्राम सफेद धातु के आभूषण  80 ग्राम पीली धातु के आभूषण  एक इन्वर्टर माइक्रोटेक कपंनी  एक एलईडी 18 इंची एचपी  69800 रुपये नकद  एक कार 

chat bot
आपका साथी