न्यूरो साइंस सेंटर के कोविड हास्पिटल में लगेगा अलग एलएमओ

प्राचार्य का कार्यभार संभालने के बाद प्रो. संजय काला ने किया निरीक्षण मेडिकल कालेज की फैकल्टी का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 02:18 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 02:18 AM (IST)
न्यूरो साइंस सेंटर के कोविड हास्पिटल में लगेगा अलग एलएमओ
न्यूरो साइंस सेंटर के कोविड हास्पिटल में लगेगा अलग एलएमओ

- प्राचार्य का कार्यभार संभालने के बाद प्रो. संजय काला ने किया निरीक्षण, मेडिकल कालेज की फैकल्टी के साथ बैठक कर जानी उनकी समस्याएं जागरण संवाददाता, कानपुर : जीएसवीएम मेडिकल कालेज के नए प्राचार्य प्रो. संजय काला ने वर्तमान प्राचार्य प्रो. आरबी कमल से गुरुवार दोपहर कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने फैकल्टी के साथ बैठक में कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटना हम सभी की प्राथमिकता है। बैठक के बाद उन्होंने न्यूरो साइंस सेंटर और 100 बेड मेटरनिटी विग स्थित कोविड हास्पिटलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि न्यूरो साइंस सेंटर के कोविड हास्पिटल में अलग लिक्विड मेडिकल आक्सीजन (एलएमओ) प्लांट लगेगा। इसका जल्द ही प्रस्ताव शासन को भेजेंगे।

एलएलआर अस्पताल परिसर स्थित दोनों कोविड हास्पिटलों का प्रो. काला ने जायजा लिया। उन्होंने मेटरनिटी विग में भीषण गर्मी में कार्यरत जूनियर रेजीडेंट और कर्मचारियों के लिए एसी लगाने का निर्देश दिया। कहा, इसका जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार करें, ताकि शासन से अनुमति लेकर एसी लगाए जाएं। नए प्राचार्य को जब अस्पताल में मैनपावर की समस्या बताई गई। उन्होंने कहा कि मैनपावर की समस्या भी जल्द दूर होगी। इस दौरान उप प्राचार्य प्रो. रिचा गिरि, डा. जेएस कुशवाहा, डा. मनीष सिंह, डा. सौरभ अग्रवाल एवं डा. यशवंत राव मौजूद रहे।

.....................

कार्यभार सौंपा, छोड़ा आवास

मेडिकल कालेज की अभी तक जिम्मेदारी संभाल रहे प्राचार्य प्रो. आरबी कमल ने नवनियुक्त प्राचार्य प्रो. संजय काला को कार्यभार सौंप दिया। उसके बाद उनके साथ कुछ देर रहे। फिर उन्होंने प्राचार्य आवास खाली कर दिया। इसके बाद वह सपरिवार अपना सामान लेकर प्रयागराज के लिए निकल गए।

chat bot
आपका साथी