सीनियर बोले- नजरें झुकाकर चलना, रिसपेक्टेड सर बोलना

एचबीटीयू में जूनियर छात्रों की हुई रैगिंग गाना गवाया गाली बकवाईं। - थर्ड बटन के नियम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 02:35 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 02:35 AM (IST)
सीनियर बोले- नजरें झुकाकर चलना, रिसपेक्टेड सर बोलना
सीनियर बोले- नजरें झुकाकर चलना, रिसपेक्टेड सर बोलना

जागरण संवाददाता, कानपुर : तुम्हारा नाम क्या है। दाढ़ी क्यों बढ़ी है, बहुत स्टाइल में हो। गर्लफ्रेंड का नाम क्या है। पढ़ाई करने आए हो, कायदे से रहना। कैंपस में देखते ही रिसपेक्टेड सर बोलना। यह नजारा शनिवार दोपहर स्टेप एचबीटीआइ परिसर के अंदर का था, जहां हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) के सीनियर छात्रों ने रैगिंग कर जूनियर छात्रों से गाना गवाया, गाली दिलवाई और तकनीकी परिचय लिया। जूनियरों को लाइन से खड़ा किया गया। उनसे बारी-बारी से कुछ न कुछ करने के लिए निर्देशित किया। इसमें छात्राएं भी शामिल रहीं।

स्टेप एचबीटीआइ की कैंटीन के पास सीनियर कक्षाओं के दो दर्जन छात्र-छात्राएं कुर्सी पर बैठे थे। कुछ चबूतरे पर चाय, सैंडविच, कोल्डड्रिक का मजा ले रहे थे। उनके सामने जूनियर थर्ड बटन (नजरें शर्ट की तीसरी बटन को देखते हुए) की मुद्रा में खड़े थे। छात्राओं के लिए अलग ग्रुप था। जूनियरों से उनका नाम, पता, ब्रांच की जानकारी ली। तकनीकी नाम, हिदी में ब्रांच का नाम पूछा। कुछ छात्र सकपकाए तो उनसे गर्ल फ्रेंड की कहानी सुनाने के लिए कहा। सीनियर छात्राओं ने जूनियर छात्राओं को हीरोइन बनकर न आने की हिदायत दी। कहा कि ज्यादा हीरोइन बनकर आई तो फेसवाश से मुंह धुलवाएंगे। घटना कैंपस मे हुई, जबकि सुरक्षाकर्मी और संस्थान के कई शिक्षक अंदर मौजूद थे। रैगिग की घटना मार्च में भी हो चुकी है। उस समय नवाबगंज गेट के पास सीनियरों ने जूनियरों का परिचय लिया था। विवि प्रशासन ने जांच कमेटी गठित की, लेकिन कार्रवाई नहीं की। कुलसचिव प्रो. नीरज सिंह ने बताया, वह शनिवार को प्रयागराज में आए हैं। उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। मामले की जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी