कृषि वैज्ञानिकों की नर्सरी में संक्रमण के 'बीज'

प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों में शिक्षा, शोध और प्लेसमेंट के क्षेत्र में सबसे आगे रहने वाला चंद्रशेखर आजाद (सीएसए) कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय छात्रावास में छात्रों को सुविधाएं देने में सबसे पीछे है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 01:26 AM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:39 AM (IST)
कृषि वैज्ञानिकों की नर्सरी में संक्रमण के 'बीज'
कृषि वैज्ञानिकों की नर्सरी में संक्रमण के 'बीज'

जागरण संवाददाता, कानपुर : प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों में शिक्षा, शोध और प्लेसमेंट के क्षेत्र में सबसे आगे रहने वाला चंद्रशेखर आजाद (सीएसए) कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय छात्रावास में छात्रों को सुविधाएं देने में सबसे पीछे है। बदहाल हास्टल, फैली गंदगी, आवारा जानवर, टूटी पानी की टंकियां, पानी में कीड़े और काई, बदबूदार पानी की सप्लाई के बीच देश के भावी कृषि वैज्ञानिकों पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। छात्रों ने अधिकारियों को समस्याओं से कई बार अवगत कराया, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। उनमें अव्यवस्था को लेकर रोष है। उनका आरोप है कि वार्डन, अनुशासन समिति और विश्वविद्यालय प्रशासन का कोई भी अधिकारी हॉस्टल में झांकने तक नहीं आता है।

---------------------

पटेल छात्रावास

कमरे : 100

क्षमता : 150 छात्र

छात्र : पीएचडी व एमएससी के 500 छात्र

वार्डन : डॉ. विजय यादव व डॉ. कौशल

समस्या : वाटर कूलर नहीं, शौचालय के दरवाजे टूटे, जलभराव, टूटी टंकियां, पानी में कीड़े, बाहरी छात्रों का जमावड़ा

----------------

शताब्दी छात्रावास

कमरे : 40

क्षमता : 120

छात्र : एमएससी के 140 छात्र

वार्डन : डॉ. नौशाद खान

समस्या : वाटर कूलर में करंट, आवारा जानवर, गंदगी का ढेर, परिसर में दुर्गध, सीवर लाइन चोक

-----------------------

रमन छात्रावास

कमरे : 10

क्षमता : 30

छात्र : बीएससी एग्रीकल्चर के 30 छात्र

वार्डन : प्रो. आरबी गौतम

समस्या : वाटर कूलर खराब, पानी 700 मीटर दूर, मेस 200 मीटर दूर

----------------------

जेसी बोस छात्रावास

कमरे : 15

क्षमता : 45

छात्र : बीएससी हॉर्टिकल्चर के 45 छात्र

वार्डन : प्रो. आरबी गौतम

समस्या : टेबल-चेयर नहीं, बाथरूम खस्ता हाल, पेयजल समस्या

----------------------

आरएसआरबी छात्रावास

कमरे : 80

क्षमता : 160

छात्र : बीएससी के 180 छात्र

वार्डन : डॉ. एके सिंह

समस्या : झाड़ियां, सांप, कीड़े, कमरों में सीलन, इंटरटेनमेंट रूम बंद, टीवी नदारद, नालियां चोक, दीवारों पर पेपर लगाना मजबूरी

--------------------

कर्पूरी ठाकुर छात्रावास

कमरे : 88

क्षमता : 176

छात्र : बीएससी के 200 छात्र

वार्डन : डॉ. शिवचरण

समस्या : सीवर लाइन चोक, वाटर कूलर खराब, बाथरूम की टोटियां खराब

--------------------

तिलक छात्रावास

कमरे : 70

क्षमता : 140

छात्र : बीएससी के 180 छात्र

वार्डन : डॉ. एके सिंह

समस्या : वाटर कूलर खराब, मुख्य गेट टूटा, खिड़कियों में कांच नहीं, मेस के खाने से पेट खराब

---------------

एपीजे अब्दुल कलाम छात्रावास

कमरे : 50

क्षमता : 100

छात्र : एमबीए व एमएससी 150 छात्र

वार्डन : डॉ. एमजेड सिद्दीकी

समस्या : टंकियां टूटी, शौचालय गंदे, गंदगी का ढेर, बीमार छात्र

----------------

आइसीएआर की डेवलेपमेंट कमेटी की ओर से विकास कार्यो के लिए एक करोड़ 80 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। उनसे छात्रावासों की मरम्मत कराई जाएगी। कई हॉस्टल में रेनोवेशन चल रहा है। छात्रों की समस्या जानने के लिए वार्डन को नियमित छात्रावास का दौरा करने के लिए निर्देशित किया गया है।

- प्रो. सुशील सोलोमन, कुलपति, सीएसए कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

chat bot
आपका साथी