संघ ने किया कोरोना योद्धा चिकित्सकों का सम्मान

कोरोना काल के दौरान अपनी जान की बाजी लगा कर लोगों का इलाज कर रहे थे ये चिकित्सक।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 01:43 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 01:43 AM (IST)
संघ ने किया कोरोना योद्धा चिकित्सकों का सम्मान
संघ ने किया कोरोना योद्धा चिकित्सकों का सम्मान

जागरण संवाददाता, कानपुर : कोरोना काल के दौरान अपनी जान की बाजी लगा कर लोगों का इलाज करने वाले चिकित्सकों का रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सम्मान किया। सिविल लाइंस स्थित रेस्टोरेंट में आयोजित सम्मान समारोह में चिकित्सकों का सम्मान किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख अनिल ओक ने कहा कि दुनिया भर में कोरोना काल के दौरान चिकित्सकों ने बहुत ही अच्छा कार्य किया है। इस महामारी ने हम सभी को बहुत कुछ सिखाया है। बहुत से कार्यों के तरीके बदल गए हैं।

प्रांत प्रचारक श्रीराम ने बताया कि संघ का एक ट्रस्ट केशव माधव सेवा न्यास रावतपुर गांव में एक चैरिटेबल अस्पताल श्रीरामलला आरोग्य धाम चिकित्सालय का निर्माण कर रहा है। कार्यक्रम संयोजक अमित सिंह गौर, डा. दीपक श्रीवास्तव, डा. मनीष यादव ने डाक्यूमेंट्री से निर्माणाधीन श्रीरामलला आरोग्य धाम चिकित्सालय में हो रहे कार्य दिखाए। इस मौके पर अखिल भारतीय सह व्यस्था प्रमुख अनिल ओक, विभाग संघ चालक डा. श्यामबाबू गुप्त, प्रांत प्रचारक श्रीराम, श्रीरामलला आरोग्य धाम के अध्यक्ष डा. उमेश पालीवाल, सचिव नीतू सिंह, कोषाध्यक्ष भवानी भीख ने सभी को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र सौंपे। कार्यक्रम में डा. आरएन चौरसिया, डा. अवध दुबे, डा. अर्चना भदौरिया, डा. मलय चतुर्वेदी रहे।

-----------

इन चिकित्सकों का किया सम्मान

डा. जीके मिश्रा, डा. दिनेश सिंह, डा. यशवंत राव, डा. वीएन त्रिपाठी, डा. विनय कृष्णा, डा. उमेश पालीवाल, डा. राजीव कक्कड़, डा. जेएस कुशवाहा, डा. नीलम मिश्रा, डा. प्रवीण कटियार, डा. विकास सेंगर, डा. विकास शुक्ला, डा. नवनीत चौधरी, डा. शालिनी मोहन, डा. विकास मिश्र, डा. रजनी सिंह, डा. एसके मिश्र, डा. विनय कुमार, डा. आदित्य त्रिपाठी।

chat bot
आपका साथी