गंगा में गिर रहे नालों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने परमट घाट पर किया प्रदर्शन, कार्रवाई की रखी मांग

परमट नाला रानी घाट नाला समेत कई नालों का दूषित पानी गंगा में गिर रहा। डॉ. इमरान ने कहा कि इसके बाद भी गंगा में तमाम नाले गिर रहे है। घाट गंदे पड़े है। गंगा सफाई के नाम पर खेल खेलने वाले अफसरों व ठेकेदार पर कार्रवाई की जाए।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 04:55 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 04:55 PM (IST)
गंगा में गिर रहे नालों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने परमट घाट पर किया प्रदर्शन, कार्रवाई की रखी मांग
परमट घाट पर प्रदेर्शन करते हुए सपा कार्यकर्ता।

कानपुर, जेएनएन। नमामि गंगे के तहत करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी गंगा में दूषित पानी धड़ल्ले से गिर रहा है। रोक के बाद भी गंगा में नाले गिर रहे है। इसको लेकर सपाइयों ने गुरुवार को परमट घाट में गंगा में गिर रहे नाले पर खड़े होकर विरोध प्रकट किया। साथ ही सरकार से मांग की कि दोष अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

सरकार की कार्यशैली पर एक के बाद एक प्रहार 

सपा के नगर अध्यक्ष डॉ. इमरान की अगुवाई में सपाई दोपहर ढाई बजे परमट घाट पहुंचे। माघ मेला शुरू होने के बाद भी गंगा में गिर रहे नालों को न रोकने अौर सफाई न करने को लेकर सपाइयों ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि गंगा सफाई के नाम पर खेल हो रहा है। नाले गंगा में गिर रहे हैं। गंदगी के कारण स्नान करना दूर अाचमन लायक पानी नहीं है। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत पिछले साल शहर में गंगा में गिर रहे सभी नालों को बंद करने का दावा किया था। डॉ. इमरान ने कहा कि इसके बाद भी गंगा में तमाम नाले गिर रहे है। घाट गंदे पड़े है। गंगा सफाई के नाम पर खेल खेलने वाले अफसरों व ठेकेदार पर कार्रवाई की जाए। 

ये लोग रहे मौजूद 

इस अवसर पर नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता, अजय यादव,सुभाष द्विवेदी राजा बाजपेई निखिल यादव  टिल्लू जायसवाल सौरभ जैन आसिफ कादरी शरद पांडे,   सैफ वारसी, रिंकू केसरवानी, फिरोज खान, हसन रजा, विशाल गुप्ता, नदीम सिद्दीकी रईस अंसारी बॉबी,  वसीम कादरी मोहम्मद सारिया उपेंद्र यादव निहाल भाई मुन्ने खां वसीम कादरी रितेश सोनकर लकी श्रीवास्तव विकास मिश्रा रिंकू सेंगर बलवंत सिंह गौर हाजी यूनुस   विशाल गुप्ता  अक्षत श्रीवास्तव शकील सिद्दीकी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी