सपा एमएलसी कमलेश पाठक और उनके भाइयों की करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क, डीएम ने दिया आदेश

मोहल्ला नरायनपुर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर 15 मार्च 2020 को जमीनी विवाद में अधिवक्ता मंजुल चौबे व उनकी चचेरी बहन सुधा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें मुख्य आरोपित सपा एमएलसी कमलेश पाठक सहित उनके भाई समेत 11 आरोपित प्रदेश की विभिन्न जेलों में निरुद्ध हैं।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 10:30 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:30 PM (IST)
सपा एमएलसी कमलेश पाठक और उनके भाइयों की करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क, डीएम ने दिया आदेश
औरैया एमएलएसी कमलेश पाठक की कानपुर में संपत्ति होगी कुर्क।

औरैया, जेएनएन। शहर के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड के आरोपित एमएलसी व उनके दोनों भाइयों की अवैध संपत्ति की एक-एक परत खोलने में प्रशासन की पैनी नजर है। हर बिंदु पर बारीकी से छानबीन कर आदेश दिए जा रहे हैं। सोमवार को डीएम ने पुलिस अधीक्षक की आख्या पर उक्त तीनों आरोपितों की कानपुर देहात स्थित भूमि को कुर्क करने का आदेश जारी किया। 

मोहल्ला नरायनपुर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर 15 मार्च 2020 को जमीनी विवाद में अधिवक्ता मंजुल चौबे व उनकी चचेरी बहन सुधा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें मुख्य आरोपित सपा एमएलसी कमलेश पाठक सहित उनके भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष पाठक व रामू पाठक समेत 11 आरोपित प्रदेश की विभिन्न जेलों में निरुद्ध हैं। वर्तमान में ग्राम रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात की खतौनी फसली वर्ष 1425 1430 की खाता संख्या 00091, 00092, 00093, 00094, 00095, 00096, 00097, 00098, 00099, 00543 पर एमएलसी कमलेश पाठक, संतोष पाठक, रामू पाठक की अवैध तरीके से मृतक गोवर्धन लाल पुत्र बच्चन लाल की भूमि पर उनके फर्जी वारिस सगे भांजे बनकर अपने नाम दर्ज कराने का मामला सामने आया। पुलिस अधीक्षक की आख्या में उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14 एक के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग किया गया है। इसका संज्ञान लेकर डीएम सुनील कुमार वर्मा ने पुलिस अधीक्षक औरैया की आख्या पर आरोपितों के नाम दर्ज भूमि को कुर्क करने का आदेश दिया। कुर्क की जाने वाली 40 बीघा जमीन की कुल कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। जिलाधिकारी औरैया ने कानपुर देहात के डीएम जेपी सिंह को पत्र भेजकर कहा कि वह अपने क्षेत्र की कुर्क शुदा संपत्ति के संबंध में संबंधित एसडीएम, तहसीलदार रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात को रिसीवर नियुक्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित करें। एमएलसी कमलेश मामले में अभी तक 16 संपत्तियों पर कार्रवाई हुई है। जिसकी कुल कीमत करीब 13 करोड़ रुपये आंकी गई है। 

chat bot
आपका साथी