सपा विधायक ने उठाई बिजली उपभोक्ताओं की समस्या, ऊर्जा मंत्री से रखी ये मांग Kanpur News

लॉकडाउन की वजह से लोग आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं और बढ़े हुए बिजली बिल ने कमर ही तोड़ दी है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 10:00 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 10:00 AM (IST)
सपा विधायक ने उठाई बिजली उपभोक्ताओं की समस्या, ऊर्जा मंत्री से रखी ये मांग Kanpur News
सपा विधायक ने उठाई बिजली उपभोक्ताओं की समस्या, ऊर्जा मंत्री से रखी ये मांग Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। लॉकडाउन के दौरान बिजली बिल में हुए गड़बड़ियों और परेशान उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर विधायक अमिताभ बाजपेई केस्को प्रबंधन निदेशक अजय कुमार से मिले। विधायक ने ऊर्जा मंत्री को संबोधित ज्ञापन केस्को प्रबंधन निदेशक को सौंपा।

विधायक ने कहा कि सभी उपभोक्ताओं का तीन महीने का बिल माफ किया जाए। तीन महीने के एक साथ आने वाले बलों में सलैब की सुविधा का लाभ दिया जाए। जिन प्रतिष्ठानों में कार्मर्शियील मीटर लगे हैं, उनका दो महीने तक फिक्स चार्ज माफ किया जाए। जिन लोगों का बिल बढ़ कर आ रहे है, उनकी जांच कराई जाए। बिलों में गड़बडियों को ठीक कराया जाए। किसी भी उपभोक्ता के कनेक्शन को काटा न जाए, यदि कनेक्शन काटा गया तो अतिरिक्त चार्ज लिए बगैर उसे जोड़ा जाए।

लॉकडाउन की वजह से लोग आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं। मार्च में बने प्रोविजन बिलों को नए बिलों में एड़जस्ट किया जाए। फाल्टों को नियंत्रित किया जाए, फाल्ट होने पर उन्हें तुरंत बनवाया जाए। विधायक अमिताभ बाजपेई ने बताया कि केस्को प्रबंध निदेशक के साथ वार्ता में तय हुआ कि उपभोक्ताओं के बिलों की समस्याओं के निस्तारण के लिए. हर सबस्टेशन पर एक नोडल अधिकारी (बिजली मित्र) नियुक्त किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी