सीएम के कार्यक्रम से पहले सपा व कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने किया नजरबंद Kanpur News

पुलिस और प्रशासन ने सीएम के कार्यक्रम को लेकर मुस्तैदी दिखाई।

By AbhishekEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 12:30 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 12:30 PM (IST)
सीएम के कार्यक्रम से पहले सपा व कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने किया नजरबंद Kanpur News
सीएम के कार्यक्रम से पहले सपा व कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने किया नजरबंद Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और किसी भी तरह की खामी नहीं होने देना चाहता है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ज्ञापन देने जाने की तैयारी कर रहे कांग्रेस नेताओं और सपा नेताओं को पुलिस ने सुबह से ही घरों में नजर बंद कर दिया।

पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में आयोजित सभा में सीएम के आने से पहले ही सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी और विधायक इरफान सोलंकी के घरों के बाद फोर्स तैनात कर दी। दोनों विधायकों के साथ ही उनके समर्थकों को घरों में नजरबंद कर दिया है। इसी तरह पुलिस को सूचना मिली थी कि चकेरी में सपा नेता उजमा सोलंकी, फतेहबहादुर गिल व कांग्रेसी पार्षद जरीना खातून ज्ञापन देने की तैयारी कर रहे हैं। इसके चलते पुलिस ने इन नेताओं को भी नजरबंद किया है। माना जा रहा है मुख्यमंत्री के शहर से जाने के बाद सपा और कांग्रेस नेताओं को घरों से बाहर निकलने की छूट मिल सकेगी। 

chat bot
आपका साथी