पत्नी कह रही थी किरायेदार रख लो... इस बात पर विवाद इतना बढ़ा कि मेडिकल स्टोर कर्मी ने कर ली आत्महत्या

पुलिस के मुताबिक घर के पास ही उनके बड़े भाई भी अपने परिवार के साथ रहते हैं। बड़े भाई ने बताया कि कुछ दिन से विनय की पत्नी सोनी बगल में बने नए पोर्शन में किराएदार रखने के लिए कह रही थी। रविवार रात भी इसी बात पर विवाद हुआ

By Akash DwivediEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 02:46 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 02:46 PM (IST)
पत्नी कह रही थी किरायेदार रख लो... इस बात पर विवाद इतना बढ़ा कि मेडिकल स्टोर कर्मी ने कर ली आत्महत्या
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

कानपुर, जेएनएन। कोतवाली थाना क्षेत्र के सरसैया घाट में रहने वाले मेडिकल स्टोर कर्मी ने देर रात पत्नी से विवाद होने के बाद फांसी लगा ली। सुबह जब पत्नी सबमर्सिबल पंप चलाने के लिए घर के बगल वाले नए पोर्शन में पहुंची तो घटना का पता चला। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई, लेकिन मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। इस बीच किसी ने हत्या की अफवाह फैला दी, तो एसीपी व एडीसीपी भी मौके पर पहुंचे। 

सरसैया घाट निवासी 35 वर्षीय विनय उर्फ विनीत कुमार साहू बिरहाना रोड के मेडिकल स्टोर में सेल्समैन की नौकरी करते थे। परिवार में पत्नी सोनी व 5 वर्ष की बेटी अनमोल है। पुलिस के मुताबिक घर के पास ही उनके बड़े भाई भी अपने परिवार के साथ रहते हैं। बड़े भाई ने बताया कि कुछ दिन से विनय की पत्नी सोनी बगल में बने नए पोर्शन में किराएदार रखने के लिए कह रही थी।

रविवार रात भी इसी बात पर विवाद हुआ और विनय नए पोर्शन में एक कमरे में सोने के लिए चले आये। सुबह सबमर्सिबलपंप चलाने के लिए सोनी वहां पहु़ंची और दरवाजा खटखटाया, लेकिन विनय ने दरवाजा नहीं खोला। तब उन्होंने सीढ़ी से अंदर जाकर देखा तो विनय का शव कमरे में साड़ी के सहारे लटकता पाया। पुलिस पहुंची और फोरेंसिक टीम बुलाई। थाना प्रभारी रण बहादुर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी