Remdesivir Shortage In UP: इटावा की सैफई यूनिवर्सिटी को मिलेंगे 500 रेमडेसिविर इंजेक्शन, शासन से जारी हुआ निर्देश

कोरोना को लेकर जांच कराने की जरूरत है या फिर आपको दवा नहीं पहुंच रही है या तो इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। सीएमओ डॉ. एनएस तोमर ने बताया कि कोविड कंट्रोल रूम के नंबर 05688-259697 मोबा. 9045032394 पर संपर्क किया जा सकता है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 10:19 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 10:19 AM (IST)
Remdesivir Shortage In UP: इटावा की सैफई यूनिवर्सिटी को मिलेंगे 500 रेमडेसिविर इंजेक्शन, शासन से जारी हुआ निर्देश
सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए इंजेक्शन का एलाटमेंट हो गया है।

इटावा, जेएनएन। कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए प्रयोग में आने वाला इंजेक्शन रेमडेसिविर के 500 इंजेक्शन सैफई को 22 अप्रैल तक उपलब्ध हो जाएंगे। शासन ने यूनिवर्सिटी को सीधे इंजेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है। सीएमओ डॉ. एनएस तोमर ने बताया कि जिला स्तर पर रेमडेसिविर इंजेक्शन अभी उपलब्ध नहीं हैं जबकि सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए इंजेक्शन का एलाटमेंट हो गया है। बाजार में भी रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है।

उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। 12 सिलिंडर मंगलवार को खाली हुए थे जो भरने के लिए भेजे गए हैं, शाम तक वह भरकर भी आ गए। जिला अस्पताल की एमसीएच विंग में अब कुल मरीज 33 हो गए हैं। इनमें से करीब 10 को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है जो उपलब्ध है। फैवीफ्लू गोली का अकाल भी मंगलवार को दिखाई दिया। केमिस्टों के यहां यह गोली उपलब्ध नहीं हुई।

समस्या हो तो इन नंबरों पर करें संपर्क: कोरोना को लेकर जांच कराने की जरूरत है या फिर आपको दवा नहीं पहुंच रही है या कोई और समस्या है तो कोविड कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। सीएमओ डॉ. एनएस तोमर ने बताया कि कोविड कंट्रोल रूम के नंबर 05688-259697, मोबा. 9045032394 पर संपर्क किया जा सकता है। यहां से कोरोना को लेकर जो भी समस्या आम आदमी की है वो तत्काल दूर की जाएगी।

chat bot
आपका साथी