सचेंडी व एसएसपी बंगले के पास मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर घायल

जागरण संवाददाता, कानपुर : एसएसपी बंगले की तरफ जाने वाली रोड पर लाल इमली के पास बाइक सवार हिस्ट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 02:17 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 02:17 AM (IST)
सचेंडी व एसएसपी बंगले के पास मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर घायल
सचेंडी व एसएसपी बंगले के पास मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर घायल

जागरण संवाददाता, कानपुर : एसएसपी बंगले की तरफ जाने वाली रोड पर लाल इमली के पास बाइक सवार हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस जीप को पीछे आते देख फायर कर दी। पुलिस की जवाबी फाय¨रग में चमनगंज कुर्रियाना निवासी हिस्ट्रीशीटर अली अहमद के दाहिने पैर में गोली लगी। वहीं एक हेड कांस्टेबल भी हाथ में गोली लगने से लहूलुहान हो गया। देर रात सचेंडी में भी दस हजार के इनामी व पुलिस में मुठभेड़ हो गयी। बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। अंधेरा होने के कारण बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगा सका। उसकी पुलिस घेराबंदी करके खोजबीन करने में समाचार लिखे जाने तक जुटी थी।

कर्नलगंज इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव मंगलवार रात करीब एक बजे दारोगा राजकुमार सिह व योगेंद्र शर्मा, सिपाही जगत देव व हेड कांस्टेबल गयासुद्दीन के साथ गश्त पर थे। इसीबीच लालइमली के पास बाइक सवार हिस्ट्रीशीटर अलीअहमद को देखकर रोकने का प्रयास किया। इस पर पीछे बैठे हिस्ट्रीशीटर शाहरूख ने पुलिस पर फाय¨रग कर दी। पीछा करने पर एसएसपी बंगले वाली रोड की तरफ भागे। जवाबी फाय¨रग में बाइक समेत गिर गए। जिसमें शाहरूख फाय¨रग करते हुए भाग निकला। जबकि अली अहमद पैर में गोली लगने से पकड़ा गया। जबकि हेड कांस्टेबल गयासुद्दीन के बायें हाथ में गोली लगी। इनके पास से 9 नवंबर को सिविल लाइन से चोरी बाइक, एक तमंचा के साथ धनतेरस को कल्याणपुर निवासी सरोज गुप्ता से हुई लूट की चेन व ग्वालटोली की यासमीन का पर्स भी बरामद हुआ। अली के खिलाफ रायपुरवा से गैंगेस्टर की भी कार्रवाई की जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी